Screenshot 2024 1122 081039.png

Hbse Exam: रोहतक बोर्ड परीक्षा में पकड़े सात नकलची

0 minutes, 5 seconds Read

HBSE Exam: Seven cheaters caught in Rohtak board exam

Latest Haryana News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( Hbse Exam) परीक्षाओं के दौरान रोहतक जिले के गांव मदीना और खिड़वाली गांव के परीक्षा केंद्रों पर धडेले से नकल के मामले चल रहे थे। परीक्षा केदो की जांच करने आए उड़न दस्ते की टीम ने दोनों ही परीक्षा केदो से आधा दर्जन से ज्यादा नकल करते हुए परीक्षार्थियों को पकड़ा है। 

 

Hbse भिवानी द्वारा संचालित सकेंडरी (शैक्षिक) की राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की संस्कृत उर्दू जैव प्रौद्योगिकी एवं डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की प्रोफिसीएंसी एंड पेडागागी आफ साइंस एजुकेशन विषय की परीक्षा में रोहतक जिले में कुल सात नकलची पकड़ गए हैं।

बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश कुमार के उड़नदस्ते ने जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की व अनुचित साधन प्रयोग के सात केस दर्ज किए गए। जिसमें परीक्षा केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खिड़वाली में पांच एवं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मदीना में दो अनुचित साधन प्रयोग के मामले शामिल हैं। बुधवार को हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की संस्कृत, उर्दू व बायो टेक्नालाजी की परीक्षा हुई। इसके अलावा 10वीं कक्षा की राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क विषयों की परीक्षा हुई।

 

बुधवार को 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जिनमें 862 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 10 अनुपस्थित रहे। इसके अलावा 10वीं कक्षा की राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क विषयों की परीक्षा के लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जिनमें 1154 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 11 अनुपस्थित रहे।


Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading