Top School narnaund: शिक्षा के साथ साथ चरित्रवान व संस्कारवान बनें छात्र – बिशनलाल
अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित करते बिशनलाल व अन्य अध्यापकगण। |
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़
हिसार : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE 10th Results) की दसवीं कक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम आने वाले नवयुग हाई स्कूल ( Navyug High School) नारनौंद के छात्र को एक लाख रूपए का ईनाम दिया जाएगा। नवयुग हाई स्कूल के मुख्यअध्यापक राजेश गौतम ने नर्सरी से नौंवी कक्षा तक का रिज्लट घोषित करने के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहे।
अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित करते बिशनलाल व अन्य अध्यापकगण। |
नवयुग हाई स्कूल नारनौंद के संचालक मास्टर बिशनलाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के लिए जितनी जरूरी शिक्षा ग्रहण करना है, उतना ही जरूरी उनके लिए चरित्रवान व संस्कारवान होना भी बहुत ही जरूरी है। जो छात्र इन तीनों को हासिल कर आगे बढ़ता है एक दिन वो अवश्य ही कामयाब होता है।
उन्होंने कहा कि जो छात्र पढ़ाई में होशियार होता है और अपने बड़ों का आदर नहीं करता और चरित्र का ध्यान नहीं कर बूरी संगत में बैठता है उसकी वो पढ़ाई किसी काम की नहीं होती। इसलिए हमें पढ़ाई के साथ साथ अपने चरित्र निर्माण पर भी ध्यान देना होगा और हमारे बड़े बुजुर्गो का भी आदर करते हुए अच्छे संस्कार ग्रहण करने होगें। तभी हम अपने जीवन में उच्च लक्ष्य को पा सकते हैं। इस दौरान अलग अलग कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पवन गौतम, राममेहर रोहिला, आशीष, नीर, कविता, सुमन, श्वेता, अंजू, पूनम, पिंकी, गीता, आरती, ज्योति, प्रीति, रेखा, बबीता, स्नेह इत्यादि मौजूद थे।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.