Verification: b1e7fd82dbe5d790

HBN News Jind : जींद में अधजला शव मिलने से हड़कंप, हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने का प्रयास, नहीं हुई पहचान

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

HBN News: Panic due to finding a half-burnt body in Jind Bhambheva village

Jind के पिल्लू खेड़ा मंडी क्षेत्र के गांव भंभेवा में मिला अधजला शव

Jind News Today : जींद के भंभेवा गांव स्थित सुंदर ब्रांच नहर के किनारे एक युवक का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद मृतक केशव को खुर्द करने के लिए किसी ने इस केशव को नहर किनारे फेंक कर उसे आग लगा दी ताकि हत्यारों तक ना पहुंचा जा सके। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस को वीरवार की देर रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि भंभेवा गांव में सुंदर ब्रांच नहर के पास से जो रास्ता भवाद गांव की तरफ जा रहा है उसे रास्ते पर एक व्यक्ति का अधजला शव पड़ा हुआ है।‌ सूचना मिलते ही पिल्लूखेड़ा मंडी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी।

 

शव को फेंक लगाई आग 

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच हो सकती है और किसी ने उसकी हत्या कर उसके शव को यहां पर डालकर आग लगा दी। ताकि शव खुर्द-बुर्द हो जाए। जिससे उसके हत्यारे कानून की गिरफ्त में आने से बच सकें। शव पूरी तरह से जलता इससे पहले आग बुझ गई और मृतक के केवल ऊपरी त्वचा ही जल पाई।

हत्या या सुसाइड, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा 

पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए जींद के नागरिक अस्पताल भेज दिया है। पुलिस को मृतक के पास ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों सहित आसपास के गांव में भी इसकी सूचना दी है ताकि पहचान करने में मदद हो सके। पुलिस मामले की अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है कि आखिरकार युवक की हत्या हुई है या उसने सुसाइड किया है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

 

भंभेवा से भावड़ जाने वाले रास्ते में मिला शव 

इस संबंध में पिल्लू खेड़ा मंडी थाना प्रभारी दीवान सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात को सूचना मिली थी कि भंभेवा से भावड़ गांव जो रास्ता सुंदर ब्रांच नहर के साथ जाता है वहां पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है और उसका शरीर जला हुआ है। सूचना मिलती है पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में लगी हुई है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की हत्या हुई है या उसने सुसाइड किया है इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

Leave a Comment