HAU Hisar के विद्यार्थी अब Western Sydney University, Australia से बीएससी कृषि की  डिग्री करेगें

0 minutes, 7 seconds Read

HAU Hisar students will now pursue BSc Agriculture degree from Western Sydney University, Australia

Hau Hisar एवं डब्ल्यूएसयू, ऑस्ट्रेलिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर, विद्यार्थियों को होगा फायदा
Haryana News Today
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय (Western Sydney University, Australia), ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज जबकि वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुलपति प्रोफेसर जॉर्ज विलियम्स ने नई दिल्ली में एक समझौते को औपचारिक रूप दिया।


दोनों विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को होगा फायदा
कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि यह समझौता एक स्नातक दोहरी डिग्री कार्यक्रम की स्थापना पर केंद्रित है जिसका उद्देश्य शैक्षणिक अवसरों को व्यापक बनाना और दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों के शैक्षिक अनुभवों को समृद्ध करना है। इस समझौते (3+1) के तहत, वर्तमान में स्नातक (बीएससी कृषि) के छात्र हकृवि में 3 साल का अध्ययन पूरा करेंगे और वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया में एक वर्ष पूरा करेंगे और उन्हें दोनों विश्वविद्यालयों से दोहरी स्नातक की डिग्री प्रदान की जाएगी।

इसी प्रकार जो छात्र (3+1+1) के तहत वर्तमान में स्नातक (बीएससी कृषि) हकृवि से 3 साल का अध्ययन पूरा करेंगे और वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया में दो वर्ष पूरा करेंगे और उन्हें दोनों विश्वविद्यालयों से दोहरी स्नातकोत्तर (एमएससी कृषि)  की डिग्री प्रदान की जाएगी। इस समझौते से विश्वस्तरीय शिक्षा और अनुसंधान के अवसर प्रदान करने के लिए दोनों विश्वविद्यालयों की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा। गौरतलब है कि हकृवि पहले से ही अनुसंधान और शैक्षणिक क्षेत्रों में डब्ल्यूएसयू के साथ सक्रिय सहयोग कर रहा है। दोहरी एमएससी और पीएचडी डिग्री पहले से ही प्रगति पर है।


हकृवि के छात्र डब्ल्यूएसयू में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और विश्वविद्यालय को प्रसिद्धि दिला रहे हैं। इस कार्यक्रम ने अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ाने और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में हकृवि और डब्ल्यूएसयू के बीच सहयोगी प्रतिबद्धता और साझा दृष्टिकोण को रेखांकित किया। डब्ल्यूएसयू भारत में अपना परिसर खोलने की भी योजना बना रहा है जिससे दोनों विश्वविद्यालयों में और अधिक सहयोग होगा।

इस समझौते के तहत हकृवि के विद्यार्थियों तथा शोधार्थियो को वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया की अनुसंधान व प्रौद्योगिकी को जानने व शिक्षा ग्रहण करने को बढ़ावा मिलेगा। इस अनुबंध के तहत दोनो विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपनी शोध को नई तकनीकों के साथ दोनों संस्थानों में निपुणता के साथ पूरा करने में एक दूसरे का सहयोग करेंगे, जिससे शोध की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा विद्यार्थियों को उच्च शैक्षणिक संस्थानों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. के.डी. शर्मा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. एस.के. पाहुजा और अंतर्राष्ट्रीय मामलों की प्रभारी डॉ. आशा कवात्रा भी उपस्थित रहें।

 

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading