HAU Hisar received three awards simultaneously
एचएयू को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक साथ मिले तीन राज्य स्तरीय पुरस्कार
Hisar News: समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर विश्वविद्यालय ( HAU Hisar) को एक साथ तीन राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ये पुरस्कार उन्हें प्रदान किए हैं।
गौरतलब है कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय को लगातार एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल हो रही हैं। विश्वविद्यालय को जहां शिक्षा, शोध, विस्तार के क्षेत्र में अपने अमूल्य योगदान के लिए जाना जाता है वहीं समाज सेवा के क्षेत्र में भी इसका नाम अग्रणी श्रेणी में शामिल है। विश्वविद्यालय ने एक पुरस्कार एनएसएस यूनिट और दो पुरस्कार स्वयंसेवक श्रेणी में प्राप्त किए।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने तीनों राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक साथ तीन राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मन में दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत के कारण ही इंसान को लक्ष्य की प्राप्ति होती है। ज्ञात रहे कि हरियाणा में एनएसएस की लगभग 1500 इकाइयां हैं जिनमें से केवल तीन का चयन इस पुरस्कार के लिए किया जाता है।
हरियाणा प्रदेश में 1 लाख 50 हजार से अधिक एनएसएस स्वयंसेवक हैं इनमें से केवल 10 को स्वयंसेवक श्रेणी में यह पुरस्कार दिया जाता है जिसमें पांच पुरुष तथा पांच महिला होते हैं। इन 10 पुरस्कारों में दो पुरस्कार कृषि महाविद्यालय हिसार के स्वयंसेवक जगतपाल एवं कुमारी अन्नु ने प्राप्त किए हैं। कृषि महाविद्यालय की एनएसएस इकाई एवं इसके कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर डागर को अवार्ड दिया गया जिसके तहत उनको प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और 31 हजार रुपए की राशि दी गई है। स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है।
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि वर्ष 2016-17 से अब तक महाविद्यालय के स्वयंसेवकों को कुल 15 अवार्ड मिल चुके हैं जिसमें 6 राष्ट्रीय स्तर के व 9 राज्य स्तर के अवार्ड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एनएसएस इकाई द्वारा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता रैली, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, सहित अनेक क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
हांसी में प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार को कुचला,
खाप पंचायतों ने बढ़ाई सरकार की मुश्किलें : खाप पंचायतों के ऐलान से बढ़ी मुश्किलें,
Hisar Evening News, संक्षिप्त समाचार हिसार,
हांसी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो भाइयों को मारी टक्कर, एक की मौत,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.