हरियाणा का पूरा परिवार सड़क हादसे में खत्म : भारतमाला एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के छः लोगों की मौत

0 minutes, 23 seconds Read

 Haryana whole family wiped out in a road accident: Six members of the same family died in a road accident on Bharatmala Expressway    

 सिरसा का परिवार चढ़ा सड़क हादसे की भेंट, सालासर धाम दर्शन करने परिवार के साथ जा रहा था नरेश 

हरियाणा न्यूज, बीकानेर राजस्थान: राजस्थान के बीकानेर जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूर भारतमाला एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि कार चला के कार से निकलकर सड़क पर जा गिरा और कर में सवार उसके माता-पिता पत्नी बेटा बेटी की भी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में हरियाणा का भरा पूरा परिवार खत्म हो गया। ( Mahajan Bikaner accident news ) 

महाजन थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर के पास भारतमाला एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में छः लोगों की मौत 

गुरुवार की देर रात राजस्थान के बीकानेर एरिया के भारतमाला एक्सप्रेस वे पर महाजन थाना एरिया के गांव जैतपुर के पास एक तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसा इतना भयानक चाहती गाड़ी चला रहा नरेश अपनी सीट से उछल कर सड़क पर जा गिरा। वहीं उसके माता-पिता नरेश की पत्नी और बेटा-बेटी कार में ही बुरी तरह से फंस गए। बताया जा रहा है कि हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ और हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई परंतु गाड़ी में फंसे बुजुर्ग दंपति उनकी पुत्रवधू और पोते पोती को निकालने में पुलिस और मौजूद लोगों को करीब 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया और गाड़ी को कटर से काटकर बाहर निकलना पड़ा। जब तक गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकल गया तब तक उनमें से बुजुर्ग दंपति उनकी पुत्रवधू और पोते की मौत हो चुकी थी जबकि उनके पोती भूमिका की सांसे चल रही थी लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी भी मौत हो गई। ( Mahajan Rajasthan news )

गुरुवार के दोपहर को डबवाली से रवाना हुआ था नरेश का परिवार

मिल रही जानकारी के मुताबिक डबवाली में मेडिकल शॉप चलने वाला नरेश कुमार अपने माता-पिता, पत्नी और बेटा-बेटी के साथ गुरुवार के दोपहर को कार में सवार होकर राजस्थान में मंदिर दर्शन करने के लिए रवाना हुआ था। शुक्रवार की सुबह जैसे ही इस हादसे की सूचना डबवाली सिरसा पहुंची तो सिरसा जिले के परिवार की सड़क हादसे में कब खत्म होने की जानकारी से पूरे जिले मातम में पसर गया। इस हादसे में नरेश कुमार के अलावा उसके पिता शिव कुमार, मां आरती पत्नी सुनैना, बेटे डुग्गू और बेटी भूमिका की भी मौत हो गई। ( Mahajan Bikaner news Today)

ट्रक की कम स्पीड का अंदाजा नहीं लग पाया नरेश

महाजन थाना पुलिस का मानना है कि गाड़ी चला रही नरेश को ट्रक ट्रेलर की स्पीड का अंदाजा नहीं था कि वह इतनी धीमी गति से चल रहा है और तेज स्पीड होने के कारण नरेश की गाड़ी बुरी तरह से ट्रक ट्रेलर के नीचे जा घुसी। जिससे हरियाणा का पूरा परिवार एक साथ खत्म हो गया। महाजन थाना पुलिस ने हादसे की सूचना देर रात ही नरेश के अन्य परिजनों को दे दी थी, परंतु शुक्रवार की सुबह तक परिवार का कोई भी सदस्य महाजन नहीं पहुंचा जिसके कारण पुलिस आ में कार्रवाई शुरू नहीं कर पाई। ( Bikaner Mahajan news Today

सालासर धाम दर्शन करने जा रहा था परिवार

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नरेश कुमार सालासर मंदिर दर्शन के लिए अपने पूरे परिवार को साथ लेकर गाड़ी से निकला था ताकि शुक्रवार की सुबह पहुंचकर भगवान के दर्शन कर सके। लेकिन सालासर धाम पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और डबवाली का पूरा परिवार इस हादसे में एक साथ खत्म हो गया। ( Sirsa accident died in full family )

नरेश की मेडिकल शॉप पर लगा था ड्रग विभाग का छापा

सिरसा के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक नरेश कुमार काफी सालों से मेडिकल शॉप चलाता था और पूरे एरिया में उसकी अच्छी खासी पहचान बनी हुई थी। लेकिन करीब एक सप्ताह पहले उसकी मेडिकल शॉप पर ट्रक कंट्रोलर विभाग की टीम ने छापेमारी कर कुछ प्रतिबंधित दवाइयां मिली थी। इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए थे। ( Sirsa news today )

ट्रक को पुलिस ने लिया कब्जे में, ड्राइवर डिटेन

संबंध में महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह राघव ने बताया कि भारतमाला एक्सप्रेस वे पर महाजन थाना एरिया के गांव जैतपुर के पास हादसा हुआ है। सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है जिनमें से पति-पत्नी, बुजुर्ग माता-पिता और बेटा बेटी शामिल है। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी में सवार पांच लोग बुरी तरह से फंसे हुए थे और उन्हें बाहर निकलने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया जबकि गाड़ी चालक अपनी गाड़ी से उछलकर सड़क पर जा गिरा। पुलिस ट्रक ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है और ट्रक ड्राइवर को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण गाड़ी चालक अपनी गाड़ी पर नियंत्रण नहीं कर पाया और ट्रक के पीछे जग इस जिससे गाड़ी में सवार 6 लोगों की मौत हो गई। मृतक सभी हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले हैं। ( Haryana Rajasthan  News)

Today Latest News Haryana: – 

पंचतत्व में विलीन हुआ हिसार का शहीद बेटा, राजकीय सम्मान के साथ भी अंतिम विदाई, गांव में लगे शहीद अमर रहे के नारे, अंतिम संस्कार के दौरान लोगों की आंखें हुई नाम,

Sirsa Murder News: सिरसा में तेजधार हथियारों से काटकर युवक की हत्या , सुबह खून से लथपथ मिला युवक का शव,

आदमपुर नगर पालिका टूटी, अब आदमपुर में दोबारा बनेगी गांव की सरकार,

बरवाला से होटल संचालक लड़की को लेकर फुर्र, मामला दर्ज, भिवानी जिले के धनाना गांव के युवक पर लड़की को भगा ले जाने का लगाया आरोप,

जींद सदर थाना एरिया से छात्रा व विवाहिता और पिल्लू खेड़ा मंडी क्षेत्र के गांव से युवती लापता

तफ्तीश करने गई रोहतक पुलिस टीम पर हमला, लाठी डंडों से पुलिस पर हमला,


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading