Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Fourth Winter Khelo India : विंटर खेलो इंडिया में दिखेगा हरियाणा का दम

Haryana’s strength will be seen in the fourth Winter Khelo India

हरियाणा से 25 स्केटर्स सहित 29 सदस्यों की टीम लेगी हिस्सा

16 राज्यों के 356 आइस स्केटर्स दिखाएंगे जलवा
हिसार। विंटर खेलों के चौथे खेलो इंडिया इवेंट में हिस्सा लेने के लिए हरियाणा आइस स्केटिंग की 29 सदस्यों की टीम 19 जनवरी को लेह-लद्दाख जाएगी। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान व प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ की अगुवाई में इस बार आइस स्पीड स्केटिंग के 25  स्केटर्स के अलावा चार ऑफिशियल हिस्सा ले रहें है।

 

19 से 25 जनवरी 2025 तक लेह में आयोजित हो रहे हैं विंटर गेम

यह जानकारी देते हुए हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मुकेश बत्रा ने ने बताया कि इस बार हरियाणा की टीम रिकार्ड सर्वाधिक खिलाडड़ियों के साथ इस ईवेंट में हिस्सा लेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही हरियाणा का टीम का चयन कर लिया जाएगा। हरियाणा आइस स्केटिंग के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ के अुनसार खेलो इण्डिया के अंतर्गत विंटर खेलों में आइस स्केटिंग के इवेंट 19 से 25  जनवरी 2025 को लेह में आयोजित हो रहे हैं।


इन प्रदेशों के स्केटर्स लेंगे हिस्सा:-
हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान एवं महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार चौथे खेलो इंडिया में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख,  दिल्ली,  कर्नाटक,  महाराष्ट्र, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा के अलावा कुल 16 राज्यों के 356 से अधिक आइस स्केटर्स हिस्सा ले रहे हैं।


विंटर खेलों इंडिया में शामिल हैं ये खेल:-
विंटर खेल जम्मू कश्मीर खेल परिषद, खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार, आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, भारतीय खेल प्राधिकरण एवं जम्मू और कश्मीर शीतकालीन खेल संघ की ओर से आयोजित इस खेल ईवेंट में फिगर स्केटिंग, स्पीड स्केटिंग, स्नो स्कीइंग, स्नो रग्बी, स्नो आइस स्टॉक, स्नो बेसबॉल, स्नो माउंटेनियरिंग, स्नो शू, आइस हॉकी आदि खेलों को शामिल किया गया है।

ये हैं विंटर गेम खेलो इंडिया का इतिहास:-

खेलो इंडिया विंटर गेम्स की शुरुआत वर्ष 2020 में हुई थी। जिसके उद्घाटन संस्करण में 306 महिलाओं सहित लगभग 1,000 एथलीटों ने हिस्सा लिया था। विगत वर्षों में भागीदारी में वृद्धि हुई है और 2021 में 1350 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया और 2022 में 1500 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया था। 

Share this content:

Exit mobile version