Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Haryana Sports News live: कैथल के पी.टी. पहलवान ने पंजाब के चमकौर को हरा जीता इनामी दंगल

Haryana Sports News live: Kaithal P.T. wrestler defeated Punjab Chamkaur to win prize money wrestling match

गांव तलवंडी राणा में जय हनुमान अखाड़ा सेवा समिति के इनामी दंगल में नामी पहलवानों का रहा जमावड़ा

इनामी दंगल में दमखम दिखाते पहलवान


हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़। 

हिसार की ताजा खबर :  जय हनुमान अखाड़ा सेवा समिति तलवंडी राणा द्वारा आयोजित विशाल ईनामी कुश्ती दंगल में कैथल के पी.टी.पहलवान ने पंजाब को चमकौर पर पछाड़ते हुए 11000 रुपये का इनामी मुकाबला जीत लिया। हालांकि शेष मुकाबलों में हिसार व फतेहाबाद के पहलवानों का दबदबा रहा। इस विशाल कुश्ती दंगल में जींद, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी एवं कैथल से लेकर प्रदेश भर से 500 से अधिक पहलवान हिस्सा लिया। गांव तलवंडी राणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित इस इनामी दंगल में करवाई गई । 









तलवंडी राणा में इनामी दंगल में पहलवानों का परिचय प्राप्त करते कुश्ती एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नरेश सेलपाड़ व अन्य अतिथिगण

हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नरेश सेलपाड़ ने बोले दंगल के पहलवानों को भी देंगे सुविधाएं

इस खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नरेश सेलपाड़ ने कहा कि प्रदेश में पंजीकृत अखाड़ों व जिला एसोसिएशन के कुश्ती खेल मुकाबलों के पहलवानों को चोट से बचाने व उन्हें तकनीकी कौशल प्रदान करने के लिए समय-समय पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने दंगल के पहलवानों से मैट, ऐज व वेट की कुश्ती से भी जुडऩे का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन प्रदेश के प्रत्येक पंजीकृत खिलाड़ी का खेल के दौरान बीमा, कुश्ती नसर्री सुविधाओं से लेकर तमाम प्रकार की सेवाएं देगी। जिससे कि हमारे खिलाड़ी ओलम्पिक में पदक जीत कर हरियाणा प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके। 











इनामी दंगल में दमखम दिखाते पहलवान


यह जानकारी देते हुए जय हनुमान अखाड़ा सेवा समिति समिति के संचालक क्रीड़ाश्री मास्टर जयवीर ने बताया कि 5100 के इनामी मुकाबले में सिद्धांत डाबड़ा ने अपनी एकेडमी के ही साहिल को हराया। इसी प्रकार 2100-2100 के दो ईनामी मुकाबले में भारत जुगलान ने सचिन भूना को हराया तो रवि तलवंडी राणा ने जींद के उमेद कुमार को धोबी पछाड़ लगाकर ऐसा चित किया कि दर्शकों का रोमांच चरम पर पहुंच गया। इसी प्रकार 1100-1100 के तीन मुकाबले हुए। जिसमें 1100 के पहले ईनामी मुकाबले में तलवंडी राणा के ही राहुल ने कापड़ो के आशीष को हराया। इसी वर्ग में अभय भूना ने हांसी के पहलवान कुन्दन को हराया। इसी ईनामी राशि के तीसरे मुकाबले में हिसार के चन्दन सिंह ने कुलदीप नहला को हराया। इसी प्रकार महिपाल व अजय तलवंडी राणा ने अपने-अपने वर्ग में कुश्ती जीतने के साथ-साथ दर्शकों का दिल जीत लिया।








 इस दौरान इस दौरान समाजसेवी साधुराम जाखड़, पूर्व चेयरमैन सतपाल शर्मा, सरपंच दयाल सिंह मोलिया, सरदार कर्मजीत सिंह भुल्लर, अलीशेर पहलवान, राजेंद्र पहलवान, रामप्रसाद गराठी, सुभाष चावड़ा, जगदीश बोकण, मनीराम हाकला, पप्पू हाकला, सुरेश मोलिया, अनूप बिश्नोई, जगदीश बोकण, दलबीर इन्दौरा सहित खेल, शिक्षा एवं समाजसेवा से जुड़ी नामी हस्तियां मौजूद रही।


Share this content:

Exit mobile version