पलड़ा गांव से बिहार की जा रही थी शराब तस्करी, सरपंच समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
KPS Haryana News :
सोनीपत जिले के गांव पलड़ा से बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब की तस्करी ( Haryana Sonipat To Bihar Wine Smuggling) किए जाने का मामला सामने आया है। सी. आई.ए. सैक्टर-27 की टीम ने गांव के सरपंच के प्लाट से शराब बरामद करने के साथ ही 5 आरोपियों को दबोचा। बाद में शराब ठेकेदार व गांव के सरपंच मनोज को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी ठेकेदार को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
सैक्टर-27 स्थित सी.आई.ए. टीम प्रभारी अनिल पंवार ने बताया कि सूचना मिली थी गांव पलड़ा से 2 कारों में शराब को अवैध रूप से छिपाया गया है। शराब को तस्करी कर बिहार के मुजफ्फरपुर ले जाया जाएगा। बिहार में शराबबंदी लागू है। ऐसे में वहां मुनाफा कमाया जा सकता है। दोनों कार पलड़ा गांव के सरपंच मनोज कुमार के प्लॉट में खड़ी हैं। सूचना के बाद वह अपने साथ ए.एस.आई. संदीप, एच.सी. जयवीर, विकास, सिपाही नीरज, चालक विनोद को लेकर गांव पलड़ा पहुंचे। ठेकेदार मनोज के प्लॉट में जांच की तो वहां पर 2 कार खड़ी मिलीं। जिनमें शराब भरी हुई थी।
पुलिस ने मौके से बिहार के जिला शिवहर के गांव उकनी निवासी नवीन, नीलकंठ बिलाई निवासी राजकुमार, सीतामढ़ी जिला के गांव लुहासी निवासी अमरजीत व विक्रम, दरभंगा के गांव कोरोनी निवासी पिंटू शाह को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने गांव पलड़ा के ठेकेदार मनोज को गिरफ्तार किया। सभी 6 आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां मनोज को एक दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं 5 अन्य को जेल भेज दिया गया।
कैबिन बनाकर छुपा रखी थी शराब
पुलिस ने दोनों कारों के डैशबोर्ड, स्टेप्नी, खिड़की में अलग से बनवाए गए कैबिन नूमा बॉक्स से शराब बरामद की। कैबिन बनवाकर उनमें छिपाकर शराब रखते थे, ताकि पुलिस से बच सकें। पुलिस ने एक कार से 5 पेटी रायल स्टेग, 3 पेटी सिग्नेचर, 48 अध्धे व 96 पव्वे रायल स्टेग बरामद किए हैं। वहीं दूसरी कार से 2 पेटी सिग्नेचर, 3 पेटी रायल स्टेग, 24 अध्धे बोतल रायल स्टेग, 48 पव्वे शराब रायल स्टेग बरामद किए।
ये समाचार भी पढ़ें :-
Toll Plaza Accident : कार चालक ने टोल कर्मी को मारी टक्कर, मौत, बिना टोल दिए भाग रहा था कार चालक,
Ratia News : पैसों के लेन-देन पर 2 पक्षों में घमासान, लड़की व महिला घायल, गाड़ी तोड़ी,
Latest Hisar Crime : 2 अवैध पिस्तौलों और 5 जिंदा कारतूसों समेत एक व्यक्ति काबू ,
Gohana News : अलग रह रही पत्नी की जमीन को धोखे से अपने नाम करवाया,
GJU Hisar : सुंदर नगर हिसार में जीजेयू के छात्रों पर हमला,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.