Haryana school holidays : School holidays extended till January 20 in Haryana.
हिसार, फतेहाबाद, सोनीपत सहित इन जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां
![]() |
सोशल मीडिया से लिया गया फोटो। |
हरियाणा न्यूज चंडीगढ़ : हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त किया हुआ है। ठंड ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं। शरद ऋतु की 15 दिन की छुट्टियां समाप्त होने के बाद सर्दी का सितम काम नहीं हुआ तो सरकार ने छुट्टियों को 20 जनवरी तक बढ़ा दिया है।
कड़ाके की सर्दी और कोहरे को देखते हुए सरकार ने नर्सरी से तीसरी कक्षा तक की छुट्टियां को 20 जनवरी तक बढ़ा दिया है। वहीं चौथी कक्षा से आगे की कक्षाओं की छुट्टी करना या ना करने का फैसला जिला उपयुक्त को करना है। हिसार, फतेहाबाद, रोहतक, सोनीपत, नारनौल सहित कई जिलों के जिला उपायुक्तों ने चौथी से पांचवीं कक्षा के छात्रों की भी छुट्टियां 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। हालांकि छठी से 12वीं तक के छात्रों को मंगलवार से नियमित रूप से स्कूल में जाना होगा।
हरियाणा सरकार और जिला उपायुक्तों के लिए आदेश सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूलों पर लागू रहेंगे। मोहित छठी से 12वीं तक के छात्रों के समय में बदलाव किया गया है। इन कक्षाओं के छात्रों की कक्षाएं सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक लगेंगी।
आपको बता दे की हरियाणा सरकार ने सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी तक निर्धारित की थी। लेकिन इस बार ठंड का प्रकोप कम होने की वजह लगातार बढ़ता जा रहा है और मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी का सितम बढ़ सकता है इसके लिए मौसम विभाग ने 15-16 जनवरी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है।
हरियाणा सरकार के फैसले से पहले पंजाब सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियों को 21 जनवरी तक बढ़ा दिया था। पंजाब सरकार के आदर्शों के मुताबिक पहले से पांचवी तक के सभी स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे और छठी से 12वीं तक के स्कूलों में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कक्षाएं लगाई जा सकेंगी। वहीं जिन स्कूलों में डबल शिफ्ट में पढ़ाई होती है उन स्कूलों में कक्षाएं सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक लगाई जा सकेंगी। वहीं चंडीगढ़ प्रशासन के आदेशों के मुताबिक पहले से आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन अध्यापक ऑनलाइन पढ़ाई करवा सकते हैं। और नौंवी से 12वीं तक के छात्रों को नियमित रूप से स्कूल में जाना होगा।
ये खबरें भी पढ़ें :-
Haryana News Today in Hindi : हरियाणा के युवक की आस्ट्रेलिया में मौत
हरियाणा राज्य परिवहन में 2024 में अप्रेंटिसशिप के लिए मांगें आवेदन
किसानों ने दिल्ली कूच को लेकर बनाई खास रणनीति : किस गांव का कितना मुआवजा बकाया ? देखें लिस्ट
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.