×

Highlight

Haryana Politics News: भाजपा ने प्रदेश को विकास की पटरी से उतारकर बेरोजगारी में बनाया नम्बर वन – दीपेंद्र हुड्डा

BJP has derailed the state from the track of development and made it number one in unemployment – Deependra Hooda 

AVvXsEg1UjeBdPJQ0axtOeajHQQ88stcvy9qGkJj8HrxBRm3n7lG3pvzMBeeqb6AQ5iw9bXUQfA6z-dZ0YC21Nk9xgdluEd1ENOlSlBm7PMuKvBI8tbm0A1PxMitix1dzCW7e0ihc38Gf3Nz0Sjs1GZbTo_xINlhvqqoeZkugvwhOtKY5PkR-I5WahPM_DXIKqY Haryana Politics News: भाजपा ने प्रदेश को विकास की पटरी से उतारकर बेरोजगारी में बनाया नम्बर वन - दीपेंद्र हुड्डा
बास अनाज मंडी में सांसद दीपेंद्र हुड्डा को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत करते हुए डॉक्टर कुलवंत मोर व अन्य
 हरियाणा न्यूज नारनौंद : भाजपा सरकार ने 10 साल के शासन में प्रदेश को पीछे धकेलने का काम किया है। लोकसभा चुनाव में ऐसा बटन दबाना जो आपके इलाके का विकास तेजी से करें। उक्त शब्द गांव बास की अनाज मंडी में डॉक्टर कुलवंत मोर द्वारा आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो परिवर्तन रैली में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश युवाओं के साथ छलावा करने का काम किया है। जो भी भर्ती हुई है उनके पेपर लीक हुए हैं या फिर बाहर के युवाओं को नौकरी देने का काम किया है।
30%20HSR%207 Haryana Politics News: भाजपा ने प्रदेश को विकास की पटरी से उतारकर बेरोजगारी में बनाया नम्बर वन - दीपेंद्र हुड्डा
मंच पर बैठे हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा व डॉक्टर कुलवंत मोर।
 उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर दो लाख युवाओं को पक्की नौकरी देने का काम किया जाएगा। भाजपा चुनाव से पहले ग्रुप डी की नौकरी निकाल कर युवाओं के साथ धोखा करने का काम करेगी। प्रदेश में नशा और अपराध बढ़ा है और रोजगार के लिए युवा देश को छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। कांग्रेस के शासन में प्रदेश विकास, आय, खिलाड़ी नीति, किसानों की दशा, बिजली के बिल माफ, गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं, गरीबों को प्लांट, ढाई लाख गरीब लोगों को पक्के मकान, 20 लाख छात्रों को वजीफा देकर लोगों को लाभ दिया था। और 10 साल के शासन में कोई भी आंदोलन नहीं हुआ था। आज भाजपा के शासन में कर्मचारी, बेरोजगार युवा, किसान मजदूर आंदोलन करने पर मजबूर हो रहे हैं। सरपंचों को भी आंदोलन करने पर लक्ष्य मिला है लेकिन हमारी सरकार बनने पर उनकी कलम को मजबूत करके गांव के विकास की तस्वीर बदलने का काम करेंगे।
 उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर तंज काटते हुए कहा कि उन्होंने जनता को धोखा दिया है। लोगों से कहा था कि उनकी पार्टी बीजेपी को समर्थन नहीं देगी लेकिन उनका समझौता हो गया था भ्रष्टाचार के नाम पर उनकी पार्टी के विधायक खुले मंच पर उनको भ्रष्टाचारी बता रहे है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6 हजार प्रति माह पहले दिन से ही पेंशन दी जाएगी। कर्मचारियों की पेंशन बहाल की जाएगी। किसानों को उनकी फसल के उचित दाम देकर एसपी की कानूनी गारंटी देने का काम किया जाएगा 300 यूनिट बिजली की मुफ्त दी जाएगी और युवाओं को दो लाख पक्की नौकरी दी जाएगी। रसोई सिलेंडर पांच सौ रुपए में दिया जाएगा।
रैली के आयोजक डॉक्टर कुलवंत मोर ने कहां की 20 साल पहले दीपेंद्र हुड्डा से प्रेरित होकर राजनीति में कदम रखा था। मैं किसी राजनीतिक परिवार से नहीं बल्कि किसान परिवार से हूं और हमेशा किसान मजदूर की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहूंगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने कहा कि आने वाला साल कांग्रेस का है। सत्ता परिवर्तन प्रदेश की जनता को करना है। कांग्रेस के शासन में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हुए थे और नारनौंद हल्का विकास के मामले में नंबर वन बना था। भाजपा ने रोजगार खत्म करके किसान, मजदूर की हालत भी खराब कर दी है। जात-पात के नाम पर भाजपा ने लोगों को बांटने का काम किया है और अब धर्म के नाम पर भी भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक कर रही है लेकिन प्रदेश की जनता सब जानती।
इस अवसर पर रैली की आयोजक डॉक्टर कुलवंत मोर, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश, राजबीर मोर, जस्सी पेटवाड़, सुरेंद्र पंघाल, सरपंच जसमेर लोहान,रणदीप लोहान, बिट्टू लोहान, जयबीर खांडा, अनिल मान,विजय जताई, ओमप्रकाश ढांडा, साहिल खरब, योगेंद्र योगी, सरपंच अनिल बास, रामहेर डाबला इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।

Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading