Haryana Politics News: Congress high command gave a big blow to the big leader of Haryana slowly.
कांग्रेस आलाकमान द्वारा झटका देने से हरियाणा के कांग्रेस नेताओं की नींद उड़ी
![]() |
उदयभान, अध्यक्ष, हरियाणा कांग्रेस। |
हरियाणा न्यूज सिरसा : फिदरत हमेशा बदलने की हो,वह कभी किसी का नहीं हो सकता, चाहें वह समय हो या इंसान” उक्त पंक्तियां पूर्णतया खरी उतरती है, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा पर, जिन्हें हाल ही में कांग्रेस हाईकमान ने “जोर का झटका धीरे से” देते हुए उन्हें प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। चश्मा (इनैलो का चुनाव चिन्ह) लगाकर लोकसभा में दस्तक देने वाले ने वर्तमान में कांग्रेस का ध्वज उठाया हुआ है, जबकि इससे पूर्व वह इनैलो को अलविदा कहकर हजकां में शामिल होकर हजकां की टिकट पर चुनाव लड चुके हैं।
हजकां की हिचकोले खाती स्थिती को भांपते हुए सुशील इंदौरा बसपा में चले गए और बसपा टिकट हासिल कर चुनावी मैदान में उतारे, मगर लुढ़क गए। केवल इतना ही नहीं चुनाव लडने के रसिया इंदौरा ने अपनी निजी क्षेत्रीय पार्टी का गठन किया,जो अल्प आयु में ही दम तोड गई और उसे कांग्रेस में विलय करना पडा।
इंदौरा ने कांग्रेस में शामिल होकर कांग्रेस टिकट पर चुनाव लडा, जिसे मतदाताओं ने स्वीकार नहीं किया।”आया राम, गया राम” के जन्मदाता पूर्व विधायक स्व गया लाल का रिकॉर्ड तोड़ने वाले इंदौरा स्व गया लाल के बेटे उदयभान,जो वर्तमान में हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष है,की सर्जिकल स्ट्राइक की चपेट में आ गये, तो इंदौरा को हरियाणा कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान हरियाणवी राजनीति के सर्जिकल स्ट्राइक विशेषज्ञ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विश्वासपात्र है। इंदौरा को कांग्रेस हाईकमान से मिले राजनीतिक झटके ने उनके राजनीतिक भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हर बार पाला बदलकर अलग-अलग पार्टियों का राजनीतिक ध्वज उठाकर उसी पार्टी से चुनावी भाग्य आजमाने वाले इंदौरा भविष्य में भी चुनाव लडने के लिए क्या पाला बदल सकते हैं,को लेकर क्यासों का दौर शुरू हो गया है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
सोमवार शाम की बड़ी खबर: दिल्ली हिसार हाइवे पर दर्दनाक हादसा : दो कारों की भिड़ंत में मां बेटे सहित तीन की मौत|
Haryana Crime News: लाखों रुपए की अफीम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
स्कूल में शराब की अवैध फैक्ट्री
राम-रहीम के डेरे के पास दो कारों में टक्कर
Hansi News : हांसी में भिड़े दो गुट; कई लोग घायल
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.