Haryana Police ESI 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू; सिटी थाना में तैनात है रिश्वतखोर पुलिस कर्मी

0 minutes, 8 seconds Read

Haryana police ESI Inspector caught taking bribe of 50 thousand; The corrupt SI is posted in City Police Station

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला सोनीपत में सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह को ₹50000 की रिश्वत के आरोप में किया गिरफ्तार

शिकायतकर्ता के भाई को समझौते की प्रति उपलब्ध करवाने के बदले में की थी रिश्वत की मांग

 

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज सोनीपत जिला के सिटी पुलिस थाने में तैनात  ( ESI Balwan Singh caught taking bribe) ईएसआई बलवान सिंह को ₹50000 को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।  आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता के भाई को समझौते की प्रति उपलब्ध करवाने के बदले में रिश्वत की मांग की गई थी। इस मामले में अनुसंधान जारी है।इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके भाई के खिलाफ सिटी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी जिस संबंध में दोनों पक्षों के बीच में समझौता हो गया था। आरोपी बलवान सिंह शिकायतकर्ता के भाई को समझौते की प्रति उपलब्ध करवाने के बदले में ₹50000 की रिश्वत की मांग कर रहा है। इस मामले में आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से 3.50 लाख रुपए की रिश्वत पहले ही ली जा चुकी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई। रेड के दौरान आरोपी बलवान सिंह रिश्वत की राशि लेकर मौके से फरार हो गया जिसे कुछ देर बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा पकड़ लिया गया। इस मामले में आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading