Haryana Person Missing: Missing youth committed suicide by hanging himself in the house, family members kept searching for him outside
Kharkhoda News : खरखौदा से बीते तीन-चार दिनों से लापता युवक ने अपने ही पैतृक घर में आकर फांसी लगा ली, जबकी बाहर रहने वाले परिवार के सदस्य उसे दूसरी जगहों पर तलाशते रहे। शुक्रवार की सुबह सूरज का शव गढ़ी सिसाना स्थित घर में ही फर्श पर पड़ा मिला, मृतक के चाचा ने जब शव देखा तो परिवार के सदस्यों को अवगत करवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मृतक सूरज के भाई नीरज का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ रोहतक रहता है, जबकि सूरज मां के साथ गोहाना में रहता था। उनका पैतृक गांव गढ़ी सिसाना है, जहां पर उनका मकान है। सूरज बीते तीन-चार दिनों से घर से बाइक लेकर निकला हुआ था। वह अपने स्तर पर उसका पता लगा रहे थे कि बृहस्पतिवार की रात को उसके चाचा ने फोन कर सूचना दी कि सूरज की बाइक घर के बाहर खड़ी है और अंदर देखा तो उसका शव जमीन पर पड़ा है। सूरज ने फांसी का फंदा लगाया था, लेकिन रस्सी टूटने से शव नीचे गिर गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भिजवाया दिया है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल विकास ने बताया कि इस मामले में परिवार की तरफ किसी के विरूद्ध किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.