Haryana Nikay Chunav 2025 BJP candidate list :
हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की 9 नगर निगमों के मेयर पद की लिस्ट शुक्रवार की देर शाम को जारी कर दी गई। उम्मीदवारों के लिए लिस्ट दिन में वायरल हो रही लिस्ट से अलग है। हालांकि वायरल हो रही लिस्ट और इस लिस्ट में केवल एक ही नाम बदला हुआ है प्रतीत होता है। जिनमें हिसार, पानीपत, गुरुग्राम और रोहतक के मेयर उम्मीदवारों के भी नाम हैं। मेयर पद के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही शहर का राजनीतिक पारा अब उनके समर्थकों के सिर चढ़कर बोलने लगा है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और टिकट की बाट देख रहे रामनिवास राड़ा के बागी तेवर भी सामने आ रहे हैं।
इसमें किसी के न तो साइन हैं और न ही पार्टी की मुहर लगी है। कुछ ही देर में भाजपा नेताओं ने खुद ही इसे सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया। उन्होंने कहा कि जल्द नई लिस्ट जारी की जाएगी। हालांकि इससे पहले ही हिसार में भाजपा वर्करों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।
हरियाणा में 2 मार्च को होने वाले निकाय चुनाव में मेयर पद के उम्मीदवारों की पहली सूची भाजपा ने शुक्रवार को जारी कर दी। हिसार नगर निगम से भाजपा ने प्रवीण पोपली को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रवीण पोपली के उम्मीदवार बनाए जाने से भाजपा के खेमे में बड़ी उठक बैठक देखने को मिल सकती है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट के उम्मीदवार रहे रामनिवास राडा मेयर का चुनाव लड़ना चाहते थे और टिकट का आश्वासन मिलने पर वह कांग्रेस को अलविदा कहें भाजपा में भी शामिल हो गए थे। जैसे ही दिन में भाजपा की फेक लिस्ट जारी हुई और उसमें उनका नाम न होने पर दिन में ही उनके बागी तेवर देखने को मिल रहे थे। उसे लिस्ट में भी प्रवीण पब्लिक का ही नाम था और देर शाम जब फाइनल लिस्ट जारी हुई तो उसमें भी प्रवीण पोपली का ही नाम आने से भाजपा के कई नेताओं के सपने चकनाचूर हो गए जो मेयर का चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी की है बैठे हुए थे।
दिन में वायरल हुई लिस्ट के बाद भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया भी तुरंत आने लगी और सभी ने बयान दिया कि जल्दी भाजपा की फाइनल लिस्ट आ जाएगी और यह लिस्ट फेक है। क्योंकि यह लिस्ट बिना किसी के हस्ताक्षरों के किसी भाजपा कार्यकर्ता या ऑफिस से वायरस की गई थी। सोशल मीडिया से भी इस वायरस लिस्ट को भाजपा नेताओं ने कुछ समय के बाद हटा दिया। लेकिन इस लिस्ट के वायरल होने से दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। हालांकि पहले वायरल हो रही लिस्ट और इस लिस्ट में कोई खास फर्क नहीं है केवल गुरुग्राम नगर निगम से भाजपा के उम्मीदवार का नाम अलग है। फाइनल लिस्ट के मुताबिक गुरुग्राम नगर निगम से राजरानी मल्होत्रा को भाजपा ने मेयर के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है।
उम्मीदवारों की वायरल लिस्ट के मुताबिक हिसार से भाजपा ने प्रवीन पोपली को टिकट दिया है। पानीपत में कोमल सैनी, अंबाला में सैलजा सचदेवा और रोहतक में रामअवतार वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया है। सोनीपत में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार रहे राजीव जैन को टिकट दिया गया है। राजीव जैन पूर्व मंत्री कविता जैन के पति हैं, जिनका पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट काट दिया गया था। भाजपा ने वहां के मेयर निखिल मदान को कांग्रेस छोड़कर आने के बाद विधानसभा का टिकट दिया था।
वहीं करनाल में रेणु बाला गुप्ता को पार्टी ने दोबारा उम्मीदवार बनाया है। वह पिछली बार भी मेयर का चुनाव जीतीं थी। इसके अलावा गुरुग्राम से भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी को उम्मीदवार बताया गया है। हालांकि मानेसर नगर निगम के मेयर का नाम इस लिस्ट में नहीं है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने कहा- ‘पार्टी की ओर से जारी सूची का पता लगाया जा रहा है कि कहां से जारी हुई है। अभी सूची को सही न मानें। थोड़ी देर में सब चीजें क्लियर कर दोबारा से सूची जारी की जाएगी।
हिसार भाजपा कार्यालय में सूची जारी होने के बाद जश्न का माहौल था। भाजपा कार्यालय में ढोल बजाकर मेयर उम्मीदवार प्रवीण पोपली का स्वागत किया गया। इसके बाद कहा गया कि मेयर उम्मीदवार प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे। इसी बीच जिलाध्यक्ष को सूचना मिली की जो सूची जारी हुई है, वह ओरिजिनल सूची नहीं है। इस पर किसी के हस्ताक्षर नहीं है।
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा के हिसार से जिलाध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि भाजपा ने जो सूची जारी की थी उस पर प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली के हस्ताक्षर नहीं थे। प्रदेश संगठन ने वह लिस्ट वापस ले ली है। जल्द ही दूसरी सूची जारी होगी। हिसार से सूची में प्रवीण पोपली का मेयर उम्मीदवार के तौर पर नाम आया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने सोच समझकर पोपली को टिकट दिया है। इसमें किसी तरह का बदलाव होने वाला नहीं है। वहीं भाजपा के हिसार से मेयर प्रत्याशी बनाए गए थे।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.