Haryana News: Truck loaded with 1400 crates of beer caught
कलानौर के बार्डर पर पकड़ा ट्रक
Yamunanagar News : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस भी अलर्ट है। विशेषकर अंतरराज्यीय बार्डरों पर निगरानी रखी जा रही है। कलानौर बार्डर से 1400 पेटी बीयर से लदा ट्रक पकड़ा गया। ट्रक चालक उत्तराखंड के गढ़वाल निवासी श्याम लाल शराब का ट्रांजिट परमिट नहीं दिखा सका। परमिट पर ही शराब की लोडिंग से लेकर प्रदेश व जिले में एंट्री करने का समय लिखा होता है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है।
कलानौर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम चुनाव के मद्देनजर कलानौर बार्डर पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान हाईवे से ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक की जांच की तो उसमें से 1400 पेटी बीयर की बरामद हुई। चालक मौके पर कागजात नहीं दिखा सका। चालक के पास बीयर से भरे ट्रक का ट्रांजिट परमिट नहीं था।
वही, अर्जुननगर पुलिस चौकी की टीम ने सावनपुरी में एक गैराज के सामने छापेमारी की। यहां पर कंडम खड़ी कार में शराब की पेटियां बरामद हुई। जांच में सामने आया कि शंकर नगर कालोनी निवासी मोहित उर्फ गोरा यहां पर शराब बेचता है। हालांकि वह पुलिस टीम को देख शराब छोड़कर भाग निकला। 15 पेटी शराब की पुलिस ने बरामद की।
आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। बूड़िया थाना पुलिस की टीम ने चार पेटी शराब के साथ शांति कालोनी निवासी यश कुमार को पकड़ा। शहर जगाधरी थाना पुलिस की टीम ने दो पेटी शराब के साथ तिकोणी चौक से शांति कालोनी निवासी संजीव कुमार को पकड़ा।
ये भी पढ़ें :-
हिसार में स्कूल बस ने दो स्कूटी और कार में मारी टक्कर, चलती बस को छोड़कर भागा चालक,
राजकीय कालेज हांसी में प्रधान पद के चुनाव भिड़े दो गुट, कालेज छात्रों में चले लाठी-डंडे,
दो भाईयों के खेल में गई छोटे की जान, खड़े आटो को बड़े भाई ने किया स्टार्ट,
Hisar News : एसपीओ की पिटाई कर फाड़ी वर्दी पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.