Haryana News Today: Youth from Hisar who came to Pindara Tirtha to offer Pind Daan dies due to drowning
पिंडारा तीर्थ पर पिंडदान करने पहुंचे हिसार के युवक की डूबने से मौत
Jind News in Hindi : जींद के ऐतिहासिक गांव पांडू पिंडारा में स्थित पिंडतारक तीर्थ पर बुधवार को अमावस्या के मौके पर पिंडदान करने के लिए आए नारनौंद के एक युवक की तीर्थ में स्नान करने दौरान डूबने से मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस अस्पताल पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचाया। जहां आवश्यक कार्रवाई करते हुए युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों के बयानों पर पुलिस ने इत्तेफाकिया कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार नारनौंद निवासी राहुल सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर अपनी दोस्तों के साथ गांव पांडू पिंडारा में स्थित ऐतिहासिक पिंडतारक तीर्थ पर पिंडदान करने के लिए आया हुआ था। वह यहां पिंडदान से पहले तीर्थ कुंड में नहाने के लिए उतरा तो रेलिंग को पार कर आगे निकल गया। कुंड में पानी का स्तर ज्यादा गहरा था और राहुल इसका अनुमान नहीं लगा पाया। जिसके चलते वह कुंड में गहरे पानी के अंदर डूबने लगा। जहां वहां पर स्नान कर रहे अन्य श्रद्धालुओं ने राहुल को डूबते देखा तो उन्होंने शोर मचा दिया। इस पर गोताखोरों की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तथा राहुल को गंभीरावस्था में कुंड से निकाल कर उपचार के लिए जींद के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि 6 माह पहले ही उसके पिता की मौत हुई थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
साहब यो नारनौंद है, नारनौंद ने तो बड़े-बड़ों की सरड़ निकाल दी
यहां के लोग ना सरिया छोड़ते हैं और ना ही गाटर, सब फाड़ देते हैं
साहब यो Narnaund है, नारनौंद ने तो बड़े-बड़ों की सरड़ निकाल दी
Haryana News Today : गांधी जयंती पर खोला स्कूल, शिक्षा विभाग ने थमाया नोटिस
हिसार में खुला था स्कूल, धड़ल्ले से लगाई जा रही थी कक्षाएं
Haryana News Today : गांधी जयंती पर खोला स्कूल, शिक्षा विभाग ने थमाया नोटिस
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.