Verification: b1e7fd82dbe5d790

Haryana News Today : ट्रेन की चपेट में आने से दो बेटे सहित महिला की मौत, जाने पूरा मामला

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana News Today: Woman and her two sons died after being hit by train

Narnaul News : मंडी अटेली मुबंई-रेवाड़ी डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर पार करते समय बृहस्पतिवार माल गाड़ी के चपेट में आने से महिला और उसके दो नाबालिग बेटों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

महिला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली है। पति अटेली में कपड़ा वेचकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। वह किसी काम से कई दिन पहले अलीगढ़ गया हुआ है। जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

मरने वाले बच्चों की आयु छह व ढाई साल है। अलीगढ़ के नांगल तिरखा गांव की रहने वाली 29 वर्षीय मोनू पति विरेंद्र के साथ नारनौल के अटेली में रहती है। बृहस्पतिवार सुबह वह बहरोड ओवर ब्रिज के नीचे से रेल लाइन को पार कर रही थी। मुंबई रेवाड़ी डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर की आधा दर्जन लाइन बिछी हुई है। यहां पर आवागमन के लिए अवैध रास्ता बना हुआ है। लाइन को पार करते समय महिला यह नहीं देख पाई कि ट्रेन कौन से ट्रैक पर आ रही है।

Leave a Comment