Haryana News Today : रोहतक में पुलिस हिरासत से चोर फरार

Haryana News Today: Thief escapes from police custody in Rohtak

ढाई घंटे बाद पुलिस हिरासत से फरार चोर झाड़ियों में मिला, मामला दर्ज

Rohtak News Today: रोहतक पुलिस हिरासत से एक चोर के फरार होने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई, जब पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेकर चोरी किए गए सामान की बरामदगी करने गई थी। इसी दौरान आरोपित चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि करीब ढाई घंटे बाद झाड़ियों में छिपे आरोपी को फिर से पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास करने का भी मामला दर्ज कर लिया है।

अर्बन अस्टेट थाना के एएसआइ विक्रम सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि गाड़ी का शीशा तोड़कर कागजात व अन्य सामान चोरी करने के मामले में आरोपित गांव बनियानी हाल रोहतक के सेक्टर पांच के नजदीक स्थित कबीर कालोनी निवासी सूरज उर्फ छोटा गौडरेला को गिरफ्तार किया गया था। जिसे कोर्ट में पेश करके तीन दिन के रिमांड पर लिया गया था। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने गाड़ी से कागजात चोरी करके झाड़ियों में दबा रखे हैं। इसलिए आरोपित को साथ लेकर मौका स्थल पर कागजात बरामद के लिए गए।

वहां पर ज्यादा झाड़ियां होने पर आरोपित झाड़ियों का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर भाग गया और वहीं झाड़ियों में छिपकर बैठ गया। करीब ढाई घंटे तक पुलिस ने उसे तलाश किया। ढाई घंटे बाद आरोपित झाड़ियों में छिपा मिला। इसके बाद उसके खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

इस मामले में था आरोपित

पुलिस के अनुसार, 22 अगस्त की रात को बंसत विहार निवासी सुरेंद्र ने अपनी गाड़ी को घर के बाहर गली में खड़ा किया था। रात के समय गाड़ी का शीशा तोड़कर कागजात, करीब 10-12 हजार रुपये चोरी हुए मिले। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया 123 सितंबर को आरोपित गांव बनियानी निवासी सूरज उर्फ छोटा गौडरेला को गिरफ्तार कर लिया है। जिसका पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है।

 

Rahul Gandhi की बरवाला रैली: बोले कांग्रेस की आंधी में भाजपा क्लीन स्वीप, मोदी को केवल अदानी व अंबानी दिखाई दे रहे

जस्सी पेटवाड़ का कद बढ़ा गए राहुल गांधी,

बरवाला रैली के दस प्वाइंट

Rahul Gandhi की बरवाला रैली: बोले कांग्रेस की आंधी में भाजपा क्लीन स्वीप, मोदी को केवल अदानी व अंबानी दिखाई दे रहे

Haryana News Today: हांसी में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी बस, दो पशुओं की मौत

Haryana News Today: हांसी में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी बस, दो पशुओं की मौत

PM Narender Modi rally in Hisar : प्रधानमंत्री की रैली में इन वस्तुओं को ले जाने पर पाबंदी, पीएम की सुरक्षा में 10 आईपीएस सहित एक हजार जवान तैनात

PM Narender Modi Rally in Hisar : प्रधानमंत्री की रैली में इन वस्तुओं को ले जाने पर पाबंदी, पीएम की सुरक्षा में 10 आईपीएस सहित एक हजार जवान तैनात

Jind News Today : फ्रेंचाइजी लेने के नाम पर 13.75 लाख रुपये की ठगी, केस दर्ज

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment