Haryana News Today: प्रेमी को घर बुलाकर की हत्या, महिला ने पति के साथ रची थी साजिश, गिरफ्तार

0 minutes, 7 seconds Read

Haryana News Today: The woman called her lover home and killed him, and she had conspired with her husband and was arrested

पति व दो अन्य संग मिल प्रेमी की हत्या करने वाली महिला काबू

Panipat Haryana News : पानीपत जिले के गांव सुताना में प्रेमी संदीप को घर बुलाकर पति व दो अन्य संग मिलकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला अन्नू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित महिला से पूछताछ के बाद आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। पुलिस अन्नू के पति सुनील, दीपक, व विनोद को पहले जेल भेज चुकी है।

गौरतलब है कि थाना पुराना औद्योगिक में सोनीपत के खिजरपुर अहिर गांव निवासी रामफल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 15 सितंबर को उसका लड़का संदीप बिना कुछ बताए घर से कही चला गया। 18 सितंबर को उन्हें पता चला है कि संदीप पानीपत के गांव सुताना में अपनी किसी महिला मित्र अन्नू के पास मिलने के लिए गया था। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। अगले दिन पुलिस को पता चला था कि संदीप का शव रोहतक नहर में पल्ली में रसी से बंधा मिला था।

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने अन्नू के पति सुनील को गिरफ्तार किया। जिसने बताया था कि उसने प्रेम प्रसंग की रंजिश में अन्नू से फोन कराकर संदीप को घर बुलवाया और पत्नी अन्नू, साथी दीपक व विनोद के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को नहर में फेंक दिया।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading