Haryana News Today: School opened on Gandhi Jayanti, Education Department issued notice,
अवकाश के दिन कक्षाएं लगाने पर स्कूल को नोटिस
Hisar News: सरकारी छुट्टी के दिन काफी प्राइवेट स्कूल संचालक अपने स्कूलों को खोल लेते हैं और सरेआम कक्षाएं लगाकर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर हिसार बस स्टैंड के नजदीक स्थित जगन्नाथ आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षाएं लगाई जा रही थी। शिक्षा विभाग ने इस पर कार्रवाई करते हुए नोटिस दिया है।
सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षाएं लगती हुई मिली। स्कूल को अब विभाग की तरफ से नोटिस जारी कर स्कूल प्रशासन से जवाब मांगा है। अधिकारियों के स्कूल में पहुंचने पर दोपहर 12 बजे के बाद विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई। सरकारी
अवकाश होने के कारण सभी स्कूलों में कक्षाएं लगाने की मनाही थी। मगर स्कूल प्रशासन की तरफ से कक्षाएं लगाई जा रही थी। इसकी सूचना डीईओ को मिलने के बाद वह स्कूल पहुंचे तो तुरंत यह देख छुट्टी कर दी। बच्चों को छोटे गेट से निकाला गया। उसके बाद बीईओ की तरफ से नोटिस जारी कर अब जवाब मांगा है।
वहीं, स्कूल प्रधानाचार्या गीता मित्तल ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों को महात्मा गांधी का जन्मदिवस मनाने के लिए बुलाया हुआ था। कोई कक्षाएं नहीं लगाई गई। कार्यक्रम खत्म होने के बाद छुट्टी कर दी गई थी।
साहब यो नारनौंद है, नारनौंद ने तो बड़े-बड़ों की सरड़ निकाल दी
यहां के लोग ना सरिया छोड़ते हैं और ना ही गाटर, सब फाड़ देते हैं
साहब यो Narnaund है, नारनौंद ने तो बड़े-बड़ों की सरड़ निकाल दी
हिसार में रोड़ शो आज, सावित्री जिंदल करेंगी रोड़ शो
हिसार में रोड़ शो आज, सावित्री जिंदल करेंगी रोड़ शो
Hisar Election News : गौतम सरदाना ने कहा अस्पताल में गरीबों का ईलाज नहीं, स्कूलों में गरीबों के बच्चे नहीं, फिर जिंदल परिवार की कैसी समाज सेवा
Hisar Election News : गौतम सरदाना ने कहा अस्पताल में गरीबों का ईलाज नहीं, स्कूलों में गरीबों के बच्चे नहीं, फिर जिंदल परिवार की कैसी समाज सेवा
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.