Haryana News Today in Hindi: Youth from Haryana dies in Australia
प्रतिकात्मक फोटो |
हरियाणा न्यूज करनाल : हरियाणा के करनाल जिले के गांव कैमला निवासी 27 वर्षीय युवक की आस्ट्रेलिया में अज्ञात परिस्थितियों में मृत्यु होने का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक का चश्मा समुद्र में गिर गया था और उसको तलाशने के लिए समुद्र के गहरे पानी में उतर गया और वापस लौटकर नहीं आया। मृतक युवक के परिजनों ने सरकार से शव को देश लाने की गुहार लगाई है।
करनाल जिले के घरौंडा क्षेत्र के गांव कैमला निवासी 27 वर्षीय साहिल वर्ष 2016 में स्टडी बीजा पर आस्ट्रेलिया गया था। वह आस्ट्रेलिया में पढ़ाई के साथ अच्छी नौकरी करने लगा था। स्वजन ने बताया कि वह 12 जनवरी की शाम को अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए समुद्र तट पर गया था। नहाते समय उसका चश्मा पानी में गिर गया। साहिल अपना चश्मा निकालने के लिए नीचे उतरा। तभी तेज लहर आई और साहिल को बहा कर ले गई।
दोस्तों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को बाहर निकाला। तीन साल पहले हुई थी शादी साहिल के चचेरे भाई संदीप ने बताया कि उसका चचेरा भाई साहिल वर्ष 2016 में स्टडी वीजा पर आस्ट्रेलिया गया था। साहिल मेलबर्न में एक फर्नीचर कंपनी में काम कर रहा था। साल 2020 में उसकी शादी गुढा गांव निवासी अन्नू के साथ हुई थी। शादी के दो साल बाद ही साहिल अपनी पत्नी को भी आस्ट्रेलिया ले गया था।
साहिल ने पांच महीने पहले ही अपन मकान खरीदकर माता-पिता को बुलाया था। मकान का मुहुर्त कराने के बाद माता-पिता भारत लौट आए थे। किसी को क्या पता था कि साहिल ने जो मकान खरीदा है वह उसका सुख ज्यादा दिन तक नहीं रोक पाएगा। साहिल की मौत से उसके गांव व ससुराल में मातम छाया हुआ है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने भारत सरकार से साहिल के शव को भारत लाने की गुहार लगाई है
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा राज्य परिवहन में 2024 में अप्रेंटिसशिप के लिए मांगें आवेदन
किसानों ने दिल्ली कूच को लेकर बनाई खास रणनीति : किस गांव का कितना मुआवजा बकाया ? देखें लिस्ट
बिजली चोरी करने वालों पर डीएचबीवीएन का शिकंजा | DHBVN crackdown on those who steal electricity
Jind News Today Hindi: जींद गोहाना रोड़ पर पिस्तौल सहित घूम रहा युवक काबू
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.