Haryana News Today, Hisar girl is facing atrocities in Sasural house, she got married against her family’s wishes
प्रेम विवाह करने वाले प्रेमी जोड़े की प्रेम कहानी
Hisar Haryana News Today: हिसार जिले की एक छौरी पर ससुराल में उसके पति, सास व नंनद ने जुल्म की सारी हदें पार कर दी। आरोप है कि वो उस पर इसलिए जुल्म कर रहे हैं। क्योंकि उसने फतेहाबाद जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव समैण के युवक से अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। पीड़िता ने इसकी शिकायत हिसार पुलिस अधीक्षक से की तो आजाद नगर थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर कारवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिसार जिले के गांव डाया निवासी अलीशा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने 14 नवंबर 2019 को फतेहाबाद जिले के टोहाना के नजदीकी गांव समैण निवासी सुमित के साथ परिवार की मर्जी के खिलाफ हिसार में शादी कर ली थी। शादी के करीब तीन महीने बाद 5 फरवरी 2020 को उसका पति सुमित उसे अपने घर गांव समैण ले गया। उसके कुछ समय तक तो उसे ससुराल में ठीक ठाक रखा गया लेकिन जुलाई में उसके साथ छोटी छोटी बातों पर झगड़ा करना शुरू कर दिया और अकसर मारपीट करने लगे।
पीडि़ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वो उनके झगड़े का विरोध करती तो उसका पति समित, सास केलो व ननंद पोली उसे ताने देती की अब तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। क्योंकि ये शादी तुमने अपने घर वालों की मर्जी के खिलाफ होकर की है। पीडि़ता का आरोप है कि उसकी ननंद जींद पुलिस में सिपाही है और अकसर अपने मायके आकर उसके पति व सास को भडक़ाती रहती है कि बहू के मायके वालों के पास बहुत पैसा है, इसलिए दबाव बनाकर उनसे दहेज में दस लाख रूपए व एक बड़ी गाड़ी की मांग करते हैं।
अलीशा ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति सुमित के टोहाना व हिसार की रहने वाली दो महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं और उनसे फोन पर व विडियो कॉल पर काफी देर तक बातें करता रहता है। जब वो उसका विरोध करती है तो वो उसके साथ गाली गलौच व मारपीट करता है। पीडि़ता ने बताया कि शादी के करीब एक साल बाद उसे पता चला कि उसका पति अपराधी किस्म का व्यक्ति है और उसके खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, लड़ाई झगड़ा करने, अवैध हथियार रखने सहित करीब ढाई दर्जन मामले दर्ज हैं और अपने साथ बदमाशों को रखता है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपितों ने उसे घर में ही कैद करके रखा हुआ था। जिसकी वजह से वो अपने ऊपर हो रहे जुल्म की कहानी किसी को नहीं बता सकती थी। शादी की पहली सालगिरह पर उसको हॉकी से बुरी तरह से पीटा गया। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि पिछले चार सालों से वो जुल्म सहन कर रही थी, लेकिन उसकी सास जादू टोना व तांत्रिकों में विश्वास करते हुए उसके पति को साथ ले जाती है और उसे मारने की प्लांनिंग कर रहे थे कि उसे इसकी भनक लग गई और वो 24 मार्च 2024 को वहां से निकलकर अपने मायके आ गई और अपने माता पिता को सारी घटना बताई।
शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि उसके बाद भी उसका पति, सास व ननंद उसे धमकी दे रहे हैं कि अगर वो दहेज में दस लाख रूपए व बड़ी गाड़ी लेकर नहीं आई तो उसे व उसके परिवार को जान से मार देंगें।
Share this content: