Haryana News Today: Farmers cried in front of the MLA, bought paddy at Rs 2130, but handed over the slip of Rs 2320
नवनिर्वाचित विधायक ने किया निसिंग मंडी का दौरा, किसानों ने बताई समस्याएं
Karnal News : निसिंग अनाज मंडी का दर्शय देकर सब उस समय हैरान रह गए जब एक किसान ने कहा विधायक जी, 17 नमी की ढेरी को भी सरकारी रेट पर नहीं खरीदा जा रहा। मंडी में धान की लूट चल रही है। किसानों का सूखा धान मंदे में खरीदा जा रूप है। खरीद 2130 रुपये में होती है लेकिन पर्चा 2320 रुपये का दिया जा रहा है।
ये बात किसानों ने मंडी में दौरे पर आए विधायक भगवानदास कबीरपंथी से कही। इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष गुलजार सिंह ने कहा कि किसानों का सूखा धान भी सरकारी रेट पर नहीं बिक रहा।
विधायक ने डीएफएससी के निरीक्षक अशोक राणा व हैफेड के निरीक्षक दर्शन लाल को मौके पर बुलाया। खरीद व उठान व्यवस्था की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि किसानों का सही नमी वाला धान सरकारी रेट से एक रुपया भी कम दाम में खरीद न करें। संभव हो सके तो 18 नमी का धन भी सरकारी रेट में खरीदें।
किसानों का अधिक नमी वाला धान भी वाजिब दाम में खरीद करे। मंडी में भीड़भाड़ की व्यवस्था पर उन्होंने सचिव गौरव आर्य व प्रधान रतनलाल गोयल से बात की। इस आधार पर रविवार को मंडी में आवक बंद रखने के साथ एक गेट से धान की निकासी व दूसरे से एंट्री का निर्णय लिया गया।
धान खरीद में हो देरी तो हैल्पलाइन नंबर पर करें शिकायतः एडीसी
जासं करनालः एडीसी यश जालुका ने कहा कि जिले में धान की खरीद का कार्य तेजी से चल रहा है। इस दौरान किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी न आए, इसे लेकर प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह नंबर 0184- 2233134 है। उन्होंने कहा कि इस नंबर पर सप्ताह के सातौं दिन सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक कोई भी किसान फोन कर सकता है। यदि किसान की फसल खरीद में कोई देरी हो तो उससे जुड़ी शिकायत इस नंबर पर कर सकता है। इसके साथ मंडी से जुड़ी कोई शिकायत भी इस नंबर पर की जा सकती है।
निरीक्षकों की बदली से चरमराई खरीद व्यवस्था
संस, जागरण, निसिंग जुडला अनाजमंडी में सरकारी धान खरीद व्यवस्था चौपट हो चुकी है। धान के इसी सीजन में दो वार डीएफएससी निरीक्षकों की बदली कर दी गई है। इससे मंडी में सरकारी खरीद प्रभावित होना स्वाभाविक है तो दूसरी ओर मंडी में किसानों को फसल के वाजिब दाम नहीं मिल रहे। मार्केट कमेटी सचिव बलवान सिंह ने समस्या के निवारण के लिए उच्च अधिकारियों से संपर्क किया। इस पर शुक्रवार को मंडी में एडिशनल कमिश्नर योगेश सैनी पहुंचे। कमेटी सचिव ने कहा कि मंडी में वैएफएससी निरीक्षकों के बार-बार तबादले से सरकारी खरीद सुचारू रूप से नहीं चल पा रही।
Haryana Roadways job Exam Test मामले में रिश्वतखोर ड्राइवर दोषी करार, 15 को सुनाई जाएगी सजा
Haryana Roadways job Exam Test मामले में रिश्वतखोर ड्राइवर दोषी करार, 15 को सुनाई जाएगी सजा
मामी भांजे की रासलीला : भांजे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा
Mami Bhanje ki raslila : मामी भांजे की रासलीला; भांजे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा
Haryana News Today : बहुमत मिलते ही एक्सन में मुख्यमंत्री नायब सैनी, पीपली, लाडवा और बबैन की मंडियों में पहुंचे सीएम
Haryana News Today : बहुमत मिलते ही एक्सन में मुख्यमंत्री नायब सैनी, पीपली, लाडवा और बबैन की मंडियों में पहुंचे सीएम
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.