Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Haryana News Today : इमरजेंसी के बाहर अचेत अवस्था में पड़ा मिला बुजुर्ग, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Palwal News : पलवल में एक लावारिस बुजुर्ग नागरिक अस्पताल परिसर के इमरजेंसी वार्ड के बाहर बने पार्क में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। अस्पताल रिकार्ड में मरीज का नाम रामबरन पाल, है जो उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है।

एक सप्ताह पहले स्यारौली गांव से सरकारी एंबुलेंस इस लावारिस वृद्ध को अस्पताल में छोड़ गई थी। इसके बाद इसका उपचार किया गया था। मगर डाक्टरों ने इस वृद्ध का इलाज करने के बाद वार्ड में भर्ती नहीं किया था। मरीज अस्पताल परिसर में इधर-उधर बेसुध पड़ा रहता है। इस मरीज के हाथों में ग्लूकोज चढ़ाने वाली ड्रिप भी लगी हैं। किसी कर्मचारी या डाक्टर को यह देखने की सुध नहीं रही कि उसे वहां से हटाकर निर्धारित बेड तक पहुंचाया जा सके। लावारिस मरीजों के प्रति इस लापरवाही को देखकर जिला अस्पताल पहुंचे अन्य मरीजों के तीमारदारों ने आक्रोश भी जताया।

वार्ड में भर्ती मरीज के तीमारदार ने कहा कि जिला अस्पताल में मरीजों के हितों को लेकर अक्सर इसी तरह की लापरवाही देखने को मिलती है। कभी मरीजों की देखभाल नहीं की जाती तो कभी गंभीर किस्म के मरीजों को जान बूझकर रेफर कर दिया जाता है।

जब इसकी शिकायत दैनिक जागरण ने एसएमओ डा. अजय माम से की गई तो उन्होंने तुरंत फोन पर स्वास्थ्य कर्मियों को वृद्ध मरीज को उठाकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करने के आदेश दिए। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीज को उठाकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया।

Sirsa News Hindi: डबवाली का पति-पत्नी हत्याकांड: दंपति हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, पूरे हत्याकांड की कहानी जानकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

Sirsa News Hindi: डबवाली का पति-पत्नी हत्याकांड; दंपति हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, पूरे हत्याकांड की कहानी जानकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

Narnaund Election: कैप्टन अभिमन्यु को झटका; Jassi Petwar ने दिया झटका!

Sonipat me blast : पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से जिंदा जलने से तीन की मौत, कई गंभीर

Sonipat me blast : पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से जिंदा जलने से तीन की मौत, कई गंभीर

Share this content:

Exit mobile version