Haryana News Today, Dozens of people got burnt in Hisar due to fireworks on Diwali, admitted in hospitals
Hisar Haryana News : दिवाली पर्व की रात को लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। शहर और आस-पास के एरिया में रात को पटाखे जलाते हुए 29 से ज्यादा महिला, पुरुष एवं बच्चे झुलस गए। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
Civil Hospital Hisar में उपचाराधीन पटना निवासी युवक सोनू ने बताया कि वह 6 महीने से शांति नगर की एक डेयरी में काम कर रहा है। मैंने रात को पाइप में बारूद भरकर कई बार पटाखे बजने जैसी आवाज निकाली। मैं फिर खाना खाकर सो गया। मैंने पॉलीथिन में बारूद भरकर उसे जीन्स की जेब में रख रखा था और मैं जीन्स पहने ही सो रहा था।
मैं रात करीब 12 बजे करवट लेने लगा तो घर्षण होने पर बारूद से एकदम आग भड़क गई। जिससे मेरी दोनों जांघ, पेट व एक हाथ झुलस गया। बाद में डेयरी मालिक ने मेरे को अस्पताल में पहुंचाया। इसके अलावा दुर्गा कॉलोनी के 8 वर्षीय आयुष ने बताया कि मैं अनार जला रहा था कि हाथ का अगला हिस्सा झुलस गया। साथ ही अग्रसैन कॉलोनी की 6 वर्षीय पारू, ऋषिनगर की 2 वर्षीय स्वाति, डोगरान मोहल्ले का 35 वर्षीय संदीप व ऋषिनगर का 27 वर्षीय पवन उपचार कराने परिजनों संग सिविल अस्पताल Hisar में पहुंचे।
इसके अलावा बम व अनार जलाते हुए कई और लोग झुलस गए। आतिशबाजी करते झुलस जाने पर Bhagat Singh Nagar Hisar के रजत, सैक्टर-14 के सत्यम, new model town Hisar की रूबी, रामपुरा मोहल्ला के युवराज, Jawahar Nagar Hisar के गर्वित, सैक्टर-13 की हीना, pla Hisar के संदीप, Hansi के शिवम, Lajpat Nagar Hisar के चेतन्य, साकेत कॉलोनी के विवेक, विद्या नगर के विश्वास, मनोहर कॉलोनी के रवि और ढाणी मोहमदपुर के रमेश को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इसके साथ ही 13 अन्य को रात को दूसरे अस्पतालों में झुलसी हालत में लाया गया। स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद कुछ वापिस भेज दिए और कुछ ज्यादा झुलसों को दाखिल कर उपचार शुरू कर दिया।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.