Verification: b1e7fd82dbe5d790

Haryana News Today : दुकान में घुसी कार, दुकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana News Today,  Car entered the shop, and goods kept in the shop were damaged

Haryana ke धारूहेड़ा के भिवाड़ी मोड़ एक दुकान में एक कार दो टैंपो को टक्कर मारते हुए दुकान के अंदर घुस गई। इस हादसे में दोनों टैंपो के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं दुकान में भी काफी सामान खराब हो गया।

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में महेश्वरी के रहने वाले विक्रम कौशिक ने बताया कि उन्होंने भिवाड़ी मोड पर दुकान की हुई है। 10 नवंबर की रात को होंडा कार ने उनकी दुकान के पास खड़े दो टेपों को टक्कर मारी, जिससे टैंपों चालक घायल हो गए तथा टैंपो भी क्षतिग्रस्त हो गए। इतना ही उसके बाद कार दुकान में घुस आई। दुकान में डी फ्रिज, काउंटर, कुर्सी व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। दुकानदार के अनुसार कार की टक्कर से दुकान में करीब दो लाख रुपये का नुकसान हो गया है। पुलिस के अनुसार दो टैंपो चालक एक ही टैंपो में बैठे हुए थे, जिसमें रंगाला का रहने वाला चालक सुरेंद्र घायल हो गया। उसे भिवाड़ी उप जिला अस्पताल से अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरे चालक को छु‌ट्टी दे दी गई।

पुलिस ने बताया कि कार में बैठे दोनों लोग शराब के नशे में थे। कार के अंदर से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, यह मोबाइल भिवाड़ी की एवलोन गार्डन सोसायटी में रहने वाले किसी पंकज का है। घायल चालकों को भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद कार चालक कार को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार को जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment