Haryana News Today: हांसी में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी बस, दो पशुओं की मौत

0 minutes, 15 seconds Read

Haryana News Today: Bus lost control and climbed on divider in Hansi, two animals died

बेसहारा पशु के आगे आने से बस हुई थी अनियंत्रित, सभी यात्री सुरक्षित

Hansi News: दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे-9 पर भिवानी से हिसार आ रही हरियाणा रोडवेज की बस टोल से पहले हांसी की तरफ बेसहारा पशुओं के आगे आने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में यात्री बच गए। वहीं बस की टक्कर से दो पशुओं की मौत हो गई। क्रेन से बस को उतारा गया। रोडवेज बस हांसी के नजदीक हवेली रेस्टोरेंट के सामने पशुओं पर चढ़ गई।

मौके पर मौजूद सतीश ने बताया कि बस के सामने अचानक पशु उआ गए और संतुलन बिगड़ गया। वहीं विकास ने बताया कि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में करीब 35 यात्री थे, जो सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों को अन्य बस के माध्यम से गंतव्य पर भेजा गया।

अभी तक ये हो चुके हादसे

• 4 फरवरी 2024 को शेखपुरा चौक पर बाइक के सामने बेसहारा पशु आने से बाइक सवार मंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसमें उसकी एक टांग की हड्‌डी टूटी थी।

• 9 अप्रैल 2024 को रामसिंह कालोनी में स्कूटी

सवार महिला सुनीता को बेसहारा पशु ने टक्कर

मार दी थी, जिस कारण वह भी गंभीर रूप से

घायल हो गई थी।

• 15 अगस्त 2023 की रात हाईवे पर बेसहारा पशु आगे आने से सवारियों से भरी वोल्वो बस पलट गई थी।

• 3 अक्टूबर 2023 को गांव ढाणा के पास हाईवे पर बैठे पशु से टकराने पर कार सवार जींद के हथवाला निवासी दिनेश की मौत हुई थी।

• 3 सितंबर 2023 को हाईवे पर एक कार के आगे बेसहारा पशु आने से कार पलटी गई थी, जिसमे जींद निवासा एक युवक की मौत हुई थी।

● भिवानी डियो की एक बस सुबह भिवानी से चलकर हिसार जा रही थी। हाईवे पर हवेली के समीप बस के सामने अचानक बेसहारा पशु आ गया। जिससे बस का सतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर पर चढ़गई। ड्राइवर की सूज-बुद्ध से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित है।

रघुबीर सिंह, एसएस बस स्टैंड हांसी।

Rahul Gandhi की बरवाला रैली: बोले कांग्रेस की आंधी में भाजपा क्लीन स्वीप, मोदी को केवल अदानी व अंबानी दिखाई दे रहे

जस्सी पेटवाड़ का कद बढ़ा गए राहुल गांधी,

बरवाला रैली के दस प्वाइंट

Jind News Today: साढ़े दस लाख रुपये की धोखाधड़ी कर आरोपित दुबई फरार

Rohtak News Today : स्नेचिंग व चोरी की चार वारदातों में शामिल आरोपित गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading