Haryana News Today: Bikers snatch chain from woman’s neck
Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर 50 थाना क्षेत्र के सेक्टर 46 में जिम से रात साढ़े नौ बजे पैदल घर जा रही एक महिला के गले से बाइकर्स ने चेन छीन ली। शहर में तीन दिन में महिलाओं से बाइक सवारों के चेन छीनने की यह तीसरी घटना है। अभी तक पुलिस एक भी मामले में आरोपितों को पकड़ नहीं पाई है।
सेक्टर 51 की पूनम गुप्ता ने थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शनिवार रात सेक्टर 46 में जिम करने के बाद पैदल ही घर जा रही थीं। सेक्टर 51 में घर के पास पीछे से एक बाइक आई और रुक गई। उस पर से उत्तरे एक युवक ने उनके गले से चेन छीन ली और वापस बाइक पर बैठकर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि आरोपित ने टी-शर्ट और लोवर पहन रखी थी और मुंह पर रूमाल बांध रखा था। वाइक चला रहे युवक ने हेलमेट लगा रखा था। घटना के बाद उन्होंने शोर मचाया, लेकिन आरोपितों को पकड़ा नहीं जा सका। इससे पहले शनिवार सुबह सेक्टर 45 में कन्हई गांव से सब्जी लेकर घर जा रही महिला सीता अरोड़ा के गले से बाइक सवार युवक चेन छीन ले गए थे। वहीं गुरुवार को सेक्टर 56 में हेवो 2 सोसायटी के गेट पर बच्चों को स्कूल बस के लिए छोड़ने आई महिला के गले से बाइक सवार बदमाश सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.