Haryana News Today : सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका

Haryana News Today : bawal Constable death under suspicious circumstances

Rewari Haryana News: दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित असाही फ्लाईओवर के समीप राजस्थान पुलिस के सिपाही का शव नाले में पड़ा मिला है। मृतक के पैर व सिर में चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। कसौला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक की जेब में मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान राजस्थान के खैरथल जिले के माणका गांव के उपेंद्र के रूप में हुई है।

उपेंद्र सिंह (32) अलवर जिले के नौगांवा पुलिस थाना में समन (कोर्ट) ब्रांच में तैनात थे। शनिवार को वह गुरुग्राम में किसी को कोर्ट का समन देने के बाद शाम को वापस अपने घर लौट थे। रविवार सुबह लोगों ने हाईवे पर असाही फ्लाईओवर के समीप नाले में उसका शव पड़ा देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद डीएसपी सुरेंद्र श्योरान, एसएचओ कसौला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए बावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक के पैर व सिर में चोट के निशान हैं। पुलिस ने हत्या सहित अन्य एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक उपेंद्र की दो बेटियां है, जिनकी उम्र क्रमशः छह व चार साल है। वह अपने पिता की जगह राजस्थान पुलिस में नौकरी पर लगे थे। उनके पिता भिवाड़ी के टपूकड़ा थाना में तैनात थे। सर्विस रिवाल्वर से चली गोली से उनकी मौत हो गई थी।

 

Rewari Crime News : दो घरों में सेंधमारी कर नकदी और जेवरात चोरी

Rewari Crime News : दो घरों में सेंधमारी कर नकदी और जेवरात चोरी

Haryana राज्य ओपन फेंसिंग कप 2024-25: पोडियम पर हिसार बॉयज़ का कब्जा, एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल का दबदबा जारी

Haryana State Open Fencing Cup 2024-25 : स्टेट ओपन फेंसिंग कप 2024-25: पोडियम पर हिसार बॉयज़ का कब्जा, एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल का दबदबा जारी

हिसार में शादी से दो दिन पहले युवती घर से भागी, सोमवार को आनी थी बारात

Marriage in Hisar : हिसार में शादी से दो दिन पहले युवती घर से भागी ! Girl ran away from home two days before marriage in Hisar

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading