Haryana News Today : शेयर मार्कीट व क्रिप्टो में निवेश का झांसा देकर ठगे 51 लाख
Haryana News Today: 51 lakhs cheated on the pretext of investing in stock market and crypto
Sonipat Haryana News: साइबर ठगों का मकड़जाल लगातार फैलता जा रहा है। अब ठगों ने शेयर मार्केट व क्रिप्टो करंसी में मुनाफे का लालच देकर 2 लोगों ने 51 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली। पीड़ितों के बयान पर साइबर थाना पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
सोनीपत जिले के गांव शामड़ी निवासी रमेश कुमार ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि 30 अगस्त को उनके व्हाट्सएप पर मैसेज आया था। जिसमें उन्हें शेयर मार्केट व शेयर ट्रेडिंग सिखाने की जानकारी दी थी। मैसेज भेजने वालों ने खुद को बहुउद्देशीय कंपनी के कर्मचारी बताया था। उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर उन्हें जानकारियां दी जाने लगीं। फिर उन्हें शेयर मार्केट में निवेश के लिए उकसाया गया। उन्हें 20 से 30 फीसदी मुनाफे का झांसा दिया गया। उनके मना करने के बाद भी उन्हें झांसे में ले लिया गया।
उनसे 5 सितम्बर से 19 अक्तूबर के बीच अलग-अलग खाते में 25.31 लाख रुपए डलवा लिए गए। बाद में वह रुपए निकालने गए तो उन्हें कोई पैसा नहीं मिला। जांच करने पर पता लगा कि फर्जी वैबसाइट व फर्जी कागजों के आधार पर खुलवाए गए खातों में रुपए डलवाए गए हैं। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
वहीं ओमैक्स सिटी निवासी कमल ने क्रिप्टो करंसी में रुपये लगवाने के नाम पर 26.20 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके पास 5 फरवरी को अदमीर कादिर व उसकी सहायक के नाम से अनीता मेहरा ने संपर्क किया था।
उन्होंने उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा था। जिसके बाद उन्हें क्रिप्टो करंसी में रुपए लगाकर कमाई का झांसा दिया गया। उन्हें वियाकेप-4 नाम की वैबसाइट पर रुपए लगाने का झांसा दिया। अदमीर कादिर ने कहा कि वैबसाइट का मालिक उनका दोस्त है। ऐसे में उन्हें नुक्सान नहीं होगा। झांसे में लेकर उनसे 26.20 लाख रुपए डलवा लिए गए। बाद में ठगी का पता लगा। जिस पर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment