government will see the trailer of clerks’ anger in the nationwide strike on 16th February
दो दशकों से वेतनमान बढ़ोत्तरी को लेकर संघर्षरत्त क्लर्को से सरकार ने किया एक बार फिर किया धोखा
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कर्मचारी नेता हितेंद्र सिहाग व अन्य।
|
हरियाणा न्यूज नारनौंद : वेतनमान में बढ़ोत्तरी को लेकर पिछले दो दशकों से संघर्ष करते हुए प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर प्रशासन की लाठी-डंडों की मार झेलने वाले क्लर्को से प्रदेश की गठबंधन सरकार ने वेतन बढ़ोत्तरी के नाम एक बार फिर धोखाधड़ी की है। गठबंधन सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कागजों में तो क्लर्को का वेतनमान बढ़ा दिया, लेकिन जमीनी हकीकत पर उतरकर देखा जाए तो इस वेतनमान का फायदा किसी भी क्लर्क को नही होगा। जिसके चलते क्लर्को में सरकार की इस कर्मचारी विरोधी नीति के चलते रोष और बढ़ गया तथा उन्होंने 16 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में और भी बड़े स्तर पर सरकार का विरोध जताने का फैसला लिया है।
सर्व कर्मचारी संघ से संबद्ध हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के प्रांतीय प्रधान हितेंद्र सिहाग व खण्ड सचिव राममोहन शर्मा , सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा खण्ड सचिव मा योगेंद्र माजरा ने बताया कि वेतनमान बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर पूर्ववर्ती सरकार के समय वर्ष 2012 से कुरूक्षेत्र में लगातार 477 दिनों आंदोलन कर डेरा डाले रखा तथा 2017 से पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के गृह जिला में भी 316 दिनों तक धरने पर तथा 2023 में 42 दिनों की हड़ताल पर डटे रहे।
इसके बाद भी मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों ने अनेकों प्रकार के प्रदर्शन, हड़तालें व लाठियां खाई। लेकिन इसके बावजूद भी अब सरकार ने क्लर्को का वेतनमान बढ़ाने की बजाए उन्हे बिना कुछ दिए ही वाहवाही लूटने के लिए भ्रमित करने वाला नोटिफिकेशन जारी कर दिया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में 19900 से 21700 रूपये वेतन किया गया है, जबकि लिपिक वर्गीय कर्मचारी पहले से ही इस वेतन से अधिक वेतन ले रहा है। सरकार हमेशा से ही कर्मचारी संगठनों में फूट डालकर या दबाव से कर्मचारियों का शोषण करती रही है । जो हरियाणा मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन कभी भी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए और भी बहुत मांगे हैं जो भाजपा ने अपने कार्यकाल में करनी थी लेकिन अभी तक किसी मांग पर कोई बात नहीं की।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार द्वारा लगातार लिए जा रहे कर्मचारी विरोधी फैसलों से अब प्रदेश भर के हर विभाग का प्रत्येक कर्मी तंग आ चुका है तथा सरकार के खिलाफ बड़े संघर्ष की रूपरेखा में जुट गए है। उन्होंने कहा कि सरकार की रीढ़ कहलाने वाला मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मी अब तक तक चैन से नहीं बैठेगा, जब तक उनकी वेतन बढ़ोत्तरी सहित सांझी मांगें पूरी नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के गुस्से का ट्रेलर 16 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में देखेगी। आज इस मौके पर सत्यवान रंगा, मास्टर योगेंद्र, सुनील रोहिल्ला और कृष्ण सैनी शामिल रहे ।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
Share this content: