Haryana News Today 1.24 kg opium, 1200 km journey, drug smuggler who reached Haryana was caught by the police
सीआईए टीम ने दी दबिश, लाम्बा कोहलावास बस स्टैंड से पकड़ा आरोपित
![]() |
पुलिस गिरफ्त में बैठा नशा सप्लायर। |
Haryana News Today, चरखी दादरी : दादरी-रोहतक रोड़ पर लांबा कोहलावास गांव के बस स्टैंड पर बीती रात पुलिस ने एक युवक को 1.24 किलोग्राम अफीम सहित काबू किया है। पुलिस ने जिस आरोपित को काबू किया वह अनेक राज्यों की पुलिस को चमका देकर करीब 1200 किलोमीटर दूरी तय करके दादरी जिले के अपने ग्राहक साथी के गांव के बस स्टैंड पर एक किलो 24 ग्राम अफीम के साथ पहुंच गया, जिसकी रास्ते में किसी को भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।
पुलिस को सूचना मिली की लाम्बा कोहलावास बस स्टैंड पर एक युवक खड़ा है, जिसके बैग में अफीम है। सूचना के तुरंत बाद सीआईए एएसआई रणबीर सिंह की टीम ने दबिश दी तो युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर काबू कर लिया तथा उसके बैग की तलाशी लेने पर अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित से बरामद हुई अफीम का वजन करवाया तो 1.24 किलोग्राम मिली। आरोपित की पहचान बिहार के बालदेव कस्बा निवासी पंकज के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में पंकज ने बताया कि वह अफीम सांवड़ निवासी विजय को बेचने आया था। विजय उससे सस्ते भाव में अफीम मंगवाता है तथा यहां मंहगे दामों में बेचता है, इससे पहले भी वह अफीम बेच चुका है।
पहले भी जिले में कर चुका सप्लाई
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपित पंकज करीब 1200 किलोमीटर की यात्रा अफीम साथ लेकर करता रहा और उसने कई राज्यों की पुलिस को चकमा दिया, लेकिन दादरी पुलिस की पकड़ में आ गया। जांच अधिकारी एएसआई रणबीर ने बताया कि आरोपित से एक किलो 24 ग्राम अफीम बरामद हुई है। पूछताछ में सामने आया है कि वह पहले भी जिले में अफीम की सप्लाई कर चुका है। आरोपित ने एक व्यक्ति का नाम लिया है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
Haryana News Today: एलर्जी की दवा लेने अस्पताल में गई 15 वर्षीय किशोरी निकली 6 माह की गर्भवती
रोडवेज बस के चालक परिचालक की गुंडागर्दी, सवारी को बस से नीचे उतार कर पीटा, जाने पूरी हकीकत
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.