Haryana News Today: Youth smoking hookah shot dead
हरियाणा न्यूज टूडे, इसराना : इसराना गांव में तीन भाइयों ने अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से पड़ोसी युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद तीनों फरार है। गोली मारने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, वहीं डीएसपी धर्मबीर खर्ब और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
गांव इसराना के ओमप्रकाश पुत्र जय सिंह ने बताया कि उसके साथ लगते पड़ोसी संदीप उर्फ मीनू, मा. दीपक उर्फ दलेल, प्रदीप उर्फ काला तीनों भाई मेरे घर पर आकर गाली गलौच करने लगे और कहने लगे अपने लड़के जितेन्द्र को घर से बाहर निकाल। मैंने कहा वह बाहर गए हुए हैं, वहीं तीनों भाई बैठक में पहुंच गए, जहां पर मेरा लड़का जितेन्द्र हुक्का पी रहा था। वहीं पर जाकर उन्होंने उसको गोली मार दी। गोली लगने के बाद उसे जीटी रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जितेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। इसराना पुलिस ने आरोपी तीनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है, वहीं तीनों आरोपी अभी फरार हैं।
डीएसपी धर्मबीर खर्ब और एफ एस एल की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। हालांकि जितेन्द्र की तीनों भाइयों ने जितेंद्र की हत्या क्यों की है इसके पीछे के कारणों का ना ही तो मृतक के परिजन कुछ बता पा रहे हैं और ना ही ग्रामीण। सब इसके पीछे के कारणों से अनजान हैं और हर कोई जानना चाहता है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Sarpanch Sanjay Duhan Murder Case update
Haryana News Today: अंतरराष्ट्रीय पहलवान अभिषेक पर चलाईं गोलियां
कंवारी गांव के सरपंच की सात गोली मारकर हत्या
हांसी सड़क हादसे में दो की मौत
शादी में डीजे पर बवाल, दुल्हा-दुल्हन पक्ष आपस में भिड़े, बिना दुल्हन के बैरंग लौटा दुल्हा
मिट्टी 90 रुपए की और चालान 4 लाख रुपए से ज्यादा का
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.