Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Haryana News Today : हिसार में नाबालिक लडक़ी को रिश्तेदारों ने सवा लाख में गोहाना के युवक को बेचा, बुआ की शिकायत पर मामला दर्ज

Haryana News Today: relatives sold minor girl to youth from Gohana for Rs. 1.25 lakh in Hisar

मां की मौत के बाद पढ़ाने के लिए लाए थे हिसार

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़

हिसार की ताजा खबर : हिसार में रिश्तेदारों द्वारा एक नाबालिग लडक़ी को 1 लाख 20 हजार  रूपए में बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी दुर्गा ने बताया कि उसकी भाभी की  मौत हो चुकी हे और उसके ताऊ का लडक़ा रामू हरियाणा के हिसार के पास सातरोड़़ स्थित प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। मार्च  में रामू और उसकी पत्नी राधिका उनके पैतृक गांव में गए थे और कहा कि भाभी की मौत के बाद बिना मां की बेटियों की देख रेख करने वाला कोई नहीं है। ऐसे में वो एक बेटी को अपने साथ ले  जाएंगे। ताकि उसे पढ़ा लिखाकर काबिल बनाया जा सके। उन्होंने लडक़ी के भविष्य के लिए भतीजी को उनके साथ भेज दिया। इसी बीच पता चला कि रामू और राधिका ने सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के मंजीत नामक युवक को हिसार बुलाकर उसकी भतीजी को 1 लाख 20 हजार रूपए में बेच दिया है। 

फुटबॉल प्रतियोगिता भगाना

दुर्गा की शिकायत के आधार पर हिसार पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर सोनीपत पुलिस के गोहाना थाने में भेज दिया है। अब इस पूरे मामले की जांच गोहाना पुलिस करेगी। बताया जा रहा है कि गोहाना पुलिस के एसीदपी गोहाना वन, डीएसपी और  मजिस्ट्रेट मामले की गहनता से जांच करने में जुटे हुए हैं और ये पता लगाने का प्रयास  कर रहे हैँ कि कहीं ये कोई गिरोह तो नहीं जो दूसरे राज्यों से लड़कियों को लाकर बेचने का धंधा करता हो। उधर पुलिस मंजीत को गिरफ्तार करने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबीश दे रही है। 

ये खबरें भी पढ़ें:-

 जजपा को फिर झटका, रामकुमार गौतम ने खोले पते, दुष्यंत पर साधा निशाना, वोटरों को ईशारा

हिसार के ऋषि नगर में छात्रों पर हमला, दूसरी मंजिल से नीचे कूदे तीन छात्र, अलग-अलग गांव के छात्र कमरा लेकर कर रहे हैं पढ़ाई ,

Hansi News Today: खेलते हुए बच्चे के सिर में घुसी पंखे की पंखुड़ियां ,
हिसार से गुजरने वाली कैंसिल ट्रेनें बहाल
हांसी-महम-रोहतक रेल लाइन पर 100 की स्पीड से दौड़ेगी इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन
Jind News Today : कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या, पति की मौेत के बाद देवर किया था करेपा,
जींद कैथल मार्ग पर हादसा : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत
15 तोला सोना चोरी, चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार,

Share this content:

Exit mobile version