Site icon KPS Haryana News

Haryana News Today: हिसार पुलिस ने साढ़े 9 लाख की ठगी करने के मामले में एक गिरफ्तार

 Haryana News Today: Hisar Police arrested one in case of cheating of Rs 9.5 lakh

9 लाख 44 हजार 102 रुपए की ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

 हरियाणा न्यूज टूडे , हिसार पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए हिसार साइबर थाना पुलिस ( Hisar cyber police ) ने एक्स्ट्रा लोन दिला 9 लाख 44 हजार 102 रुपए की ठगी के मामले में एक आरोपित ठाकुरों वाली ढाणी, सिरसा निवासी चेतन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ताकि मामले में पुख्ता जानकारी मिल सके। 

    जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि हिसार साइबर थाना में हिसार निवासी एक अध्यापक ने 9 लाख 44 हजार 102 रुपए की ठगी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमे उसने बताया कि मार्च 2023 इसके पास एक सोनिया संधू नामक महिला का फोन आया और उसने लोन की आवश्यकता के बारे पूछा। जिस पर शिकायतकर्ता ने साढ़े 5 लाख रुपए के लोन की जरूरत बताई। सोनिया संधू ने शिकायतकर्ता की सैलेरी स्लिप ली और उसका लोन अप्लाई करवा दिया। 30 मार्च को शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट में लोन के 14 लाख 94 हजार 101 रुपए डाल दिए। 

जिस पर शिकायतकर्ता ने महिला को फोन कर कहा कि उसे तो सिर्फ साढ़े पांच लाख रुपए ही लोन चाहिए था। जिस पर महिला ने कहा कि विकास जागड़ा नाम का एक व्यक्ति आपके पास आएगा और आप से अमाउंट भर कर दो चेक पर सिग्नेचर कर उसे दे देना। लोन की ज्यादा आई अमाउंट वापस हो जाएगी। जिस पर शिकायतकर्ता ने महिला के कहे अनुसार विकास जागड़ा नामक व्यक्ति को दो चेक में 9 लाख 44 हजार 102 रुपए की अमाउंट भर कर उस पर सिग्नेचर कर उसे दे दिए। 11 और 15 अप्रैल 2023 को शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट से दो बार में 944102 रुपए परमजीत कौर के अकाउंट में ट्रांसफर हो गए। पैसे ट्रांसफर होने के बाद भी बैंक शिकायतकर्ता के लोन अकाउंट में 15 लाख रूपये का लोन दिखा रहा था। जिस पर शिकायतकर्ता को ठगी का शक हुआ। तो शिकायतकर्ता ने पुलिस ने शिकायत दी। 

    जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दो गई शिकायत पर थाना साइबर में सुसंगत धाराओं में 20 नवंबर 2023 को अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी चेतन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी चेतन कुमार शिकायतकर्ता के पास विकास जागड़ा बन कर गया और उससे दो चेक लेकर आया था। जो बाद में परमजीत कौर के अकाउंट में जमा करवाए गए। आरोपित चेतन से आगामी पूछताछ जारी है आरोपित को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com

ये खबरें भी पढ़ें :-

हरियाणा की ताजा खबर 

Mahashivratri festival celebrated :  धूमधाम से मनाया महाशिवरात्रि पर्व, ऊँ नम: शिवाय से गूंजे शिवालय

सिरसा में एटीएम फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, सिरसा पुलिस की मुंबई में बड़ी कार्रवाई ! ATM fraud gang busted in Sirsa  

हरियाणा की हैप्पी योजना के तहत रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा, जाने कौन लोग उठा सकते हैं इस योजना का लाभ, क्या करना होगा इस योजना का लाभ उठाने के लिए 

सावधान, ये काम नहीं किया तो अब कटेगा बिजली कनेक्शन, जल्दी से कर लो, वरना पछताओगे 

जींद मर्डर केस में तीन गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज 

latest News Hisar : हिसार जिले को सीएम ने दी 146 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात; जाने किस हल्के को क्या क्या मिली सौगातें 

Jind Accident News : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, जींद के नजदीकी गांव में ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था मृतक

Share this content:

Exit mobile version