Site icon KPS Haryana News

Haryana News Today: हिसार के नजदीकी गांव में घर पर ईंट पत्थरों की बारिश, गाड़ी के शीशे तोड़े, जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार

Haryana News Today: Bricks and stones rained on house in bugana village nearby Hisar, car windows broken, fled from the spot after threatening to kill

अभद्र भाषा का प्रयोग, महिलाओं से भी बदतमीजी करने का आरोप

घर पर हमले की सीसीटीवी फुटेज। 

हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़

हिसार की ताजा खबर: हिसार के नजदीकी गांव बुगाना में फाग वाले दिन शाम को करीब डेढ़ दर्जन हमलावरों ने घर पर ईंट पत्थरों की बारिश कर दी और घर के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। आप है कि हमलावरों ने फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है फिलहाल हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 

घर पर हमले की सीसीटीवी फुटेज। 

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव बुगाना निवासी नसीब ने बताया कि सोमवार को फाग होने की वजह से वह घर पर ही थे की देर शाम करीब 7 बजे 18-20 युवक उसके घर पर आए और ईंट पत्थर बरसाने लगे। हमलावर युवक बार बार घर से बाहर निकलने के लिए ललकार कर धमकी दे रहे थे कि तुझे जान से मार देंगे। इस दौरान घर के बाहर खड़ी कार के शीशे भी हमला कर तोड़ दिए। जब उसके परिवार वाले बाहर निकले तो युवक फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। 

नसीब का आरोप है कि करीब डेढ़ घंटे बाद 8:30 बजे फिर से कुछ ही वक्त हाथों में लाठी डंडे लिए घरों के बाहर आए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। जब गली में मौजूद महिलाओं ने इसका विरोध किया तो बदमाश युवकों ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया। इस दिन दौरान यह शरारती तत्व गांव के ही अजय सुर के घर पर भी पहुंचे और वहां पर भी दो घरों पर ईंट पत्थर बरसाए। 

नसीब ने बताया कि इस हमले में दो महिलाओं को चोटें आई हैं और पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अजय का आरोप है कि हमलावर युवक बदमाश किस्म के  हैं और उनकी दबंगई के कारण पूरे परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसलिए उसने इन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है ताकि वह अपने वह अपने परिवार की जान माल के रक्षा कर सके।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर 

Narnaund News  

हिसार में होली के दिन हादसा, बुझा घर का चिराग, होली के रंग पड़े फीके
Rohtak News Today 
Haryana News Today,
Palwal News Today 
Haryana results, 

Share this content:

Exit mobile version