Haryana News Today: Fake liquor factory busted in Haryana school, one arrested along with holograms of famous companies along with lakhs of rupees.
नकली शराब फैक्ट्री का स्कूल। |
हरियाणा न्यूज रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के एक स्कूल में पिछले काफी समय से नकली शराब तैयार कर बेचने का गोरख धंधा चल रहा था। रविवार की रात को पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम ने छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने वहां से नामी कंपनियों के होलोग्राम, खाली शराब की बोतले, तैयार शराब से भरी हुई पेटियां, लाखों रुपए का कैश सहित एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है जबकि उसके दो अन्य साथी भाग निकले।
स्कूल में चल रही शराब की फैक्ट्री से बरामद सामान। |
रेवाड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले के कोसली थाना क्षेत्र के पावर हाउस के समीप एक निजी स्कूल हुआ करता था जो कि पिछले कई सालों से बंद पड़ा हुआ है उसे स्कूल के इमारत में तीन युवक नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चल रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे क्षेत्र में अपनी निगरानी तेज कर दी और जानकारी पुख्ता होने पर एक्साइज विभाग की टीम के साथ रविवार की रात वहां पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां से शराब से भरी हुई पेटियां, नामी कंपनियों के होलोग्राम, शराब की खाली बोतले, बोतलों के ढक्कन, करीब डेढ़ लाख रुपए कैश सहित एक आई-20 कार और एक युवक को पकड़ने में सफलता मिली है।
जिस समय पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम ने शराब की नकली फैक्ट्री पर छापेमारी की उस समय रेवाड़ी जिले के गांव मुरलीपुर निवासी सोमबीर उर्फ कालिया शराब ठेकों पर नकली शराब सप्लाई करने के लिए अपनी आई 20 कार में नकली शराब की पेटियां रख रहा था। जब पुलिस की टीम ने गाड़ी की तलाश ली तो उसे गाड़ी में अंग्रेजी शराब रम की दो पेटियां बरामद हुई।
पुलिस ने जब शराब की बोतलों के ऊपर लगे बारकोड को स्कैन किया तो इस फर्जी वाले का बंदा फोटो हुआ। पुलिस ने तुरंत ही सोमवीर और कालिया को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि उसके साथ इस धंधे में उसके साथ झज्जर जिले के गांव लीलाहेड़ी निवासी हेमसिंह व महेंद्रगढ़ के गांव पोता निवासी पिंकी सरपंच मिलकर इस कारोबार को चला रहे हैं।
जब पुलिस ने स्कूल के कमरों की गहनता से जांच की तो वहां से 115387 नामी कंपनियों के होलोग्राम, करीब आठ हजार शराब की बोतलों के ढक्कन, 1802 शराब की खाली बोतलें, करीब तीन हजार गत्ता पेटी, दो मशीनों सहित 135 बंडल, आई 20 कार और कार में रखे 1.54650 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई।
पुलिस ने सोमबीर उर्फ कालिया, हेमसिंह और पिंकी सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर सोमबीर उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर लिया। जबकि हेमसिंह व पिंकी सरपंच फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस टीम के साथ इस कारवाई में एक्साइज विभाग की टीम में निरक्षक अनिल कुमार व सुरेंद्र कुमार भी शामिल रहे।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
सोमवार शाम की बड़ी खबर: दिल्ली हिसार हाइवे पर दर्दनाक हादसा : दो कारों की भिड़ंत में मां बेटे सहित तीन की मौत|
राम-रहीम के डेरे के पास दो कारों में टक्कर
Hansi News : हांसी में भिड़े दो गुट; कई लोग घायल
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.