Haryana News Today: Haryana’s son martyred while fighting Naxalites in Assam: Cremation with military honors
![]() |
शहीद संजय यादव का फाइल फोटो। |
हरियाणा न्यूज नारनौल : हरियाणा का बेटा असम में नक्सलियों से लोहा लेते हुए गोली लगने से शहीद हो गया। शहीद जवान सीआरपीएफ में कितना था और इन दिनों उसकी ड्यूटी असम में थी। शुक्रवार की सुबह शाहिद का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव पहुंचा तो गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई और शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लग गया।
![]() |
शहीद संजय यादव को सलामी देती सीआरपीएफ की टुकड़ी। |
नारनौल के नूनी शेखपुरा गांव में दिवंगत रामनिवास के घर जन्मे 35 वर्षीय संजय यादव सन 2006 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। संजय यादव सीआरपीएफ की 68वीं बटालियन में अपनी सेवाएं दे रहे थे और इन दिनों उसकी ड्यूटी असम में थी। असम में नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में जब जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया तो उनसे लोहा लेते हुए हरियाणा का बेटा संजय यादव गोली लगने से शहीद हो गया।
शाहिद संजय यादव का पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह उनके पैतृक गांव नूनी शेखपुरा पहुंचा तो लोगों का तांता लग गया और भारत माता की जय, शहीद संजय यादव अमर रहे के नारो से आसमान गूंज उठा। हर कोई शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए उड़ पड़ा। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए हरियाणा सरकार में मंत्री ओमप्रकाश यादव और प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार गधे सिंह भी नूनी शेखपुरा गांव पहुंचे और शहीद का पूरे सैन्य सामान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद संजय यादव अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़कर गया है जिनमें से एक बेटी की उम्र 6 साल है तो दूसरी बेटी मात्र अढ़ाई साल की है। शहीद संजय यादव का बड़ा भाई पवन कुमार भी सीआरपीएफ में नौकरी कर देश सेवा करता है। दोनों ही भाई बचपन से देश सेवा का सपना संजोए हुए आगे बढ़े और उनके देश सेवा का जज्बा आज पवन कुमार को अकेला छोड़कर संजय यादव अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा गया। पवन कुमार की ड्यूटी इन दोनों दिल्ली में है।
शहीद संजय यादव को श्रद्धांजलि देते हुए मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि संजय यादव ना कि नूनी शेखपुरा गांव का बेटा था और ना ही इसकी क्षति नारनौल जिले की और ना ही हरियाणा प्रदेश की हुई है। बल्कि ये क्षति पूरे देश की है। क्योंकि शाहिद का जीवन ना ही उसके परिवार के लिए और ना ही गांव के लिए बल्कि पूरे देश के लिए समर्पित होता है जिसको संजय यादव ने साबित करके पूरे गांव का नाम देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित करवा दिया है। उनके अंतिम संस्कार में सीआरपीएफ की टुकड़ी ने मातमी धुन बचाकर बंदूकों से सलामी दी।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
हिसार-अयोध्या धाम आस्था स्पेशल ट्रेन | Hisar-Ayodhya Dham Aastha Special Train
Hisar News Today: हिसार के जवाहर नगर में युवक ने लगाया फंदा
मंहगाई घटाने और रोजगार बढ़ाने के लिए आम बजट 2024-25 में कोई प्रबंध नहीं : प्रोफेसर रामभगत
Hisar News Today : हिसार पुलिस ने सुलझाई कई चोरी और लूट खसोट की वारदातें
Uklana Barwala News: उकलाना बरवाला हल्के में बढ़ा जजपा का कुनबा
Barwala Hisar News: बरवाला के नजदीकी गांव में अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर
Hisar Chandigarh Road Accident in Hisar
Hisar Missing News : हिसार जिले के गांव से विवाहिता लापता
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.