Haryana News Today: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा वेश्यावृत्ति का धंधा, पुलिस ने रेड कर 4 लड़कियों सहित 9 लोगों को किया गिरफ्तार

0 minutes, 21 seconds Read

Haryana News Today: Prostitution business going on under the guise of spa center, police raided and arrested 9 people including 4 girls

Screenshot_2024_0402_193714 Haryana News Today: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा वेश्यावृत्ति का धंधा, पुलिस ने रेड कर 4 लड़कियों सहित 9 लोगों को किया गिरफ्तार
प्रतिकात्मक फोटो।

हरियाणा न्यूज टूडे, सिरसा : सिरसा शहर के डबवाली रोड स्थित न्यू रेड रोज स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था। सोमवार रात को पुलिस ने उक्त स्पा सेंटर में छापेमारी कर चार लड़कियों सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

IMG-20240326-WA0001 Haryana News Today: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा वेश्यावृत्ति का धंधा, पुलिस ने रेड कर 4 लड़कियों सहित 9 लोगों को किया गिरफ्तार
Top School narnaund 

 जानकारी के अनुसार डीएसपी सिटी सुभाष चंद को सोमवार रात गुप्तचर से सूचना मिली कि सुरेंद्र कुमार निवासी केलनिया जिला सिरसा ने अपने पार्टनर नरेश कुमार निवासी केलनियां के साथ डबवाली रोड पर न्यू रेड रोज नाम से स्पा सेंटर खोल रखा है। मसाज की आड़ में इस सेंटर के अंदर वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है।

 सूचना के आधार पर डीएसपी ने महिला इंस्पेक्टर घन श्याम को साथ लेकर उक्त स्पा सेंटर में पुलिस कर्मचारी को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा। सिपाही अवतार सिंह फर्जी ग्राहक बन स्पा सेंटर में गया। अवतार सिंह ने स्पा सेंटर मालिक सुरेंद्र कुमार के पास जाकर उसे पैसे दिए। सेंटर मालिक ने पैसे लेकर लड़की का प्रबंध करने की बात कही। इसके बाद सिपाही अवतार सिंह ने डीएसपी को मिस कॉल करके रेड करने का संकेत दिया। इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की। 

पुलिस सेंटर के अंदर पहुंची तो एक व्यक्ति खड़ा मिला। उसकी पहचान नरेश कुमार निवासी केललियां के रूप में हुई। उसने सेंटर मालिक का नाम सुरेंद्र कुमार बताया। इसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर के काउंटर में बैठी महिला को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर में बने कैबिनों में जाकर देखा तो एक केबिन में एक लड़का-लड़की मिली। पूछताछ में दोनों की पहचान नरेश कुमार निवासी नोहर राजस्थान व ममता (काल्पनिक नाम) निवासी कालांवाली जिला सिरसा के रूप में हुई।

इन कैबिनों में मिली इतनी लड़कियां

दूसरे कैबिन में पुलिस को एक लड़का-लड़की मिली। इनकी पहचान हनुमान निवासी नोहर राजस्थान व रुबी (काल्पनिक नाम) निवासी भगवान टाकी आगरा यूपी के रूप में हुई। तीसरे केबिन में एक लड़का व दो लड़कियां मिली। इनकी पहचान कन्हैयालाल निवासी नोहर, पूनम (काल्पनिक नाम) निवासी जेजे कॉलोनी सिरसा व बबिता (काल्पनिक नाम) निवासी जेजे कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई। 

पुलिस ने सेंटर मालिक से स्पा सेंटर चलाने का लाइसेंस मांगा जो वह प्रस्तुत न कर सका। इसके बाद पुलिस ने सेंटर मालिक सुरेंद्र कुमार, नरेश कुमार व मैनेजर सहित सभी लड़का लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी अमन का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर 

Top 5 best school in Hisar,
Top School Narnaund,  

Sirsa News Today: श्मशान घाट में अफीम की खेती, पुलिस ने की रेड, बाबा  सहित 2 लोग गिरफ्तार

देर रात हिसार के पार्क में बवाल : पार्क में अश्लील हरकतें करते करते युवक युवती पकड़े, युवक युवती के दोस्तों ने पार्क में किया हंगामा 

Adampur Mandi News: नौकरी लगाने के नाम पर पौने तीन लाख रुपये ठगे, दो के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading