Haryana News Today: If electricity bill is not paid then connection will be cut, Electricity Corporation showed strictness
637 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन, 173.29 लाख की राशि थी बकाया
हरियाणा न्यूज टूडे, जींद : अब उन बिजली निगम उपभोक्ताओं की खैर नही है जो अपने बिजली समय पर नही भर रहे हैं। इन उपभोक्ताओं के खिलाफ दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। स्पेशल अभियान के तहत बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जो बिजली का बिल नहीं भर रहे हैं। निगम द्वारा पिछले छह दिन में 637 बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। इन उपभोक्ताओं की ओर 173.29 लाख रुपये की राशि बकाया थी। इसके अलावा निगम की सख्ती का असर भी नजर आया। 958 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटने के डर से 229.26 लाख रुपये की राशि तुरंत जमा करवाई।
जींद सर्कल की बात की जाए तो निगम की लाखों रुपये की राशि बिजली बिल के रूप में उपभोक्ताओं की ओर बकाया है। निगम ने अब इस रिकवरी की वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया है। निगम की ओर से 100 टीमें फील्ड में उतारी गई हैं। यह टीमें ऐसे उपभोक्ताओं के घर दस्तक दे रही हैं, जो बिजली का बकाया बिल नहीं भर रहे हैं। टीम द्वारा उपभोक्ताओं के घर जाकर उन्हें बिजली बिल जमा करवाने के लिए कहा जा रहा है। पिछले छह दिन में निगम द्वारा 637 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन बिजली बिल नहीं भरने के कारण काटे जा चुके हैं। ऐसे उपभोक्ताओं की ओर निगम की 173.29 लाख रूपए की राशि बकाया थी।
958 उपभोक्ताओं ने मौके पर भरी राशि
निगम की टीम द्वारा बिजली कनेक्शन काटे जाने के डर से 958 उपभोक्ताओं ने तो तुरंत प्रभाव से राशि को जमा करवा दिया है। इनसे 229.26 लाख रुपये की राशि निगम को मिली है।
उपभोक्ता अपने बिजली बिल समय से जमा करवाएं : प्रमोद सिंगला
बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता प्रमोद सिंगला ने बताया कि बिल न भरने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। निगम की 100 टीमें फील्ड में उतारी गई हैं। इस अभियान के दौरान उपभोक्ताओं को राशि जमा करवाने में किसी प्रकार की परेशानी न आए, इसके लिए आठ और नौ मार्च को निगम के कैश काउंटरों को खुला रखा जाएगा ताकि लोगों को बकाया बिजली बिल की राशि जमा करवाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
जींद मर्डर केस में तीन गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.