Haryana News Today: Car worth Rs. 1.25 crore, speed of 140, railing penetrated 50 feet inside after tearing the bonnet of the car
![]() |
कार के बीजों बीच घुसा डिवाइडर की रेलिंग। |
हरियाणा न्यूज टूडे, नारनौल की ताजा खबर : नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर पर बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक वोल्वो एक्ससी 90 कार जिसकी कीमत सवा करोड़ से अधिक है डिवाइडर की रेलिंग के आर पार हो गई। डिवाइडर का एक सिरा कार के अंदर गाड़ी के बोनट को फाड़ते हुए पिछले हिस्से से 50 फुट से अधिक बाहर जा निकला. गाड़ी को देखने के बाद कोई यह कह नहीं सकता कि इसके अंदर बैठे लोग बचे होंगे.हादसा इतना भयावह था कि कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई ।
140 km से ज्यादा थी गाड़ी की स्पीड
हालांकि, कार की हालात देखकर नहीं लग रहा था कि इसमें सवार कोई भी बचा होगा, लेकिन चारों कार सवार सुरक्षित है इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कार की स्पीड करीब 135 से 140 KM/प्रति घंटे थी। जिससे पलक झपकते ही यह हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के महरौली से कार में सवार 4 लोग राजस्थान को जा रहे थे। गाड़ी में सवार लोगों का नाम रामनिवास, अनिल, भरत और सुभाष बताया गया है। वहीं, इनकी कार की कीमत करीब सवा करोड़ रुपये करीब बताई जा रही है। कार जैसे ही नेशनल हाईवे नंबर 11 पर रघुनाथपुरा गांव के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे के साथ लगती रेलिंग में टकरा गई।
भगवान का करिश्मा मान रहे हैं लोगों को कार की रफ्तार तेज होने के कारण रेलिंग का बड़ा पाइप कार के अंदर घुस गया। इस घटना को प्रत्यक्ष दर्शियों ने देखा वह इसे भगवान का करिश्मा ही मान रहे हैं फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं जिसे देखकर लोग यही कह रहे हैं “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई”।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशी कितने रुपए खर्च कर सकता है ?
Hansi News Today : खरबला गांव में जलती होली में फेंका युवक
दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर नारनौंद क्षेत्र में बड़ा हादसा, महम चौबीसी के गांव के दो युवकों सहित पलवल के युवक की मौत
Haryana News Today : हिसार में रोडवेज बस से गिरकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र की मौत
Hansi News : फंदे पर लटका मिला किशोर, गांव की ही लड़की को लिखा था लव लेटर
Haryana political News : युवा नेत्री सोनिया दुहन ने भाजपा पर साधा निशाना
सतरोल खाप के चबूतरे से ऐलान : हर गांव की दिल्ली में बनेगी झोपड़ी
Rohtak News Today
Haryana News Today,
Palwal News Today
Haryana results,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.