Haryana News Today: Rewari factory accident update: Chief Minister Naib Saini enquired about the condition of the injured, the deceased will get Rs 5 lakh each
धारूहेड़ा फैक्टरी हादसे में घायल हुए लोगों और उनके परिवार से मिले मुख्यमंत्री नायब सैनी
सरकार घायलों की हर संभव मदद के लिए तैयार : मुख्यमंत्री नायब सैनी
हरियाणा न्यूज टूडे, रोहतक : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पीजीआई रोहतक पहुंचकर रेवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा की एक फैक्टरी में हुए हादसे में घायल हुए लोगों तथा उनके परिजनों से मुलाकात की। नायब सैनी ने पीजीआई में इलाज करा रहे घायल लोगों का हालचाल जाना और सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वासन दिया कि सरकार घायलों की हर संभव मदद करेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने घायलों के परिजनों से मिलने के बाद घोषणा करते हुए कहा कि धारूहेड़ा में हुए दुखद फैक्टरी हादसे में हर मृतक के परिजनों को श्रमिक कल्याण बोर्ड योजना के तहत 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 75 प्रतिशत से अधिक झुलसे हुए श्रमिकों को इलाज के लिए 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। 50 से 75 प्रतिशत तक झुलसे श्रमिकों को 1 लाख रुपये और 50 प्रतिशत तक झुलसे श्रमिकों के इलाज के लिए 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि धारूहेड़ा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों और उनके परिवार वालों के साथ है। उन्होंने कहा कि घायलों के उपचार में कोई कमी ना रहे इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं। जांच की रिपोर्ट आने के बाद सरकार उचित कार्रवाई करेगी।
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के बड़े भाई सुंदर दास ग्रोवर और गायक अमित सैनी रोहतकिया के बेटे के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नायब सैनी रोहतक में ही पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के बड़े भाई सुंदर दास ग्रोवर के निधन पर शोक जताने उनके निवास स्थान पर पहुंचे। वहीं गायक अमित सैनी रोहतकिया के नौ वर्षीय बेटे की दुर्घटना में हुई मौत पर भी उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना देने उनके घर गए। नायब सैनी ने इस दुखद मौके पर गायक अमित सैनी के परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और शोक संतृप्त परिवारों को यह वियोग सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
Haryana News Today : हिसार में रोड़वेज बस चालक परिचालक की दादागिरी ; बस से उतारकर सवारी को पीटा
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.