Haryana News Today: रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर 6.50 लाख की ठगी

0 minutes, 21 seconds Read

Haryana News Today: Rs 6.50 lakh fraud in the name of getting a job in Railways


हरियाणा न्यूज टूडे, सिरसा : शहर के चत्तरगढ़पट्टी निवासी युवक से रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर 6.50 लाख रुपए की ठगी किए जाने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें जयबीर नागर, राजकुमार निवासी पन्नीवाला मोटा, हर्ष निवासी गली चोपड़ा वाली व कार्तिक निवासी दिल्ली शामिल हैं। 









पुलिस को दी शिकायत में अंकुश निवासी चतरगढ़पट्टी ने बताया कि वह 12वीं पास है। उसने बताया कि उसके बचपन के दोस्त हर्ष का उसके साथ घर आना-जाना था। हर्ष ने बताया कि उसका दोस्त जयबीर नागर रेलवे में नौकरी लगवाता है। वह जयबीर से उसकी बात करवा देगा। 15 जुलाई 2023 को हर्ष ने मुझे व मेरे पिता को जयबीर से मिलवाया और जयबीर ने नौकरी संबंधी तैयारी बारे उससे पूछा। उसके सभी दस्तावेज घर से आकर ले गया और कहा कि तेरी रेलवे में नौकरी लगवा दूंगा। उसके कई रिश्तेदार रेलवे में नौकरी करते हंै। उसकी बातों में आकर उसने भी हां भर दी। इसके बाद जयबीर ने कहा कि नौकरी के लिए उसे 6 से 7 लाख रुपए देने पड़ेंगे। बीती 18 जुलाई को उसने एक लाख रुपए मांगे, जोकि उसके पिता ने उसके खाते में डलवा दिए। बीती 26 जुलाई 2023 को वह अपने पिता के साथ दिल्ली गया। यहां जयबीर ने कार्तिक से बात करवाई, जिस पर कार्तिक ने कहा कि 20 हजार रुपए और देने पड़ेंगे। उसके पिता ने 20 हजार रुपए निकलवाकर दे दिए। जयबीर ने एक ज्वाइनिंग लेटर लेकर उसे थमा दिया, जिस पर उसका पूरा नाम पता था। पहले उसे अंबाला ज्वाइनिंग करने को कहा, लेकिन कुछ देर बाद उसे जींद ज्वाइनिंग की बात कही। 











इसके बाद जयबीर ने फोन कर कहा कि उसका भाई राजकुमार पुलिस लाइन गेट के बाहर खड़ा है, उसे 1.30 लाख रुपए दे दो। उसके पिता ने कहीं से उधार लेकर उसे राशि दे दी। 29 जुलाई 2023 को वे जींद रेलवे स्टेशन पहुंचे। जींद रेलवे स्टेशन पर जयबीर द्वारा भेजे गए व्यक्ति निशांत से वे मिले। उसने कंप्यूटर के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसे ज्ञान नहीं था, जिस पर निशांत ने कहा कि कंप्यूटर की जानकारी के बाद उससे मिले। इसके बाद उसने जींद मेंही कंप्यूटर का प्रशिक्षण लिया। जयबीर ने कहा कि कोर्स पूरा होते ही आपकी नौकरी लग जाएगी, आप बस 1.50 लाख का और इंतजाम कर लो। 8 अगस्त 2023 को उक्त नकद राशि हुडा चौक सिरसा पर जयबीर को दे दी। इसके बाद कई दिनों तक जयबीर चक्कर कटवाता रहा। जब वह अपने पिता को लेकर उसके घर गया तो उसके परिवार के लोग आग बबूला हो गए और घर न आने की बात कही। सख्ती करने पर उसे जान से मारने व अंजाम भुगतने की धमकी दी। जिसके बाद उसने अपने पिता के साथ पुलिस को इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com

ये खबरें भी पढ़ें :-

हरियाणा की ताजा खबर 

हरियाणा में लोकसभा चुनाव कब होंगे 

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कब आएंगे 

हिसार जिले में जमीन के लालच में की साले की हत्या , आरोपी जीजा गिरफ्तार

Lok Sabha Elections 2024 Security Money : लोकसभा चुनाव ; चेक या डिमांड ड्राफ्ट से सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि को नहीं किया स्वीकार, करना होगा ये काम  

नारनौंद क्षेत्र के गांव में चार वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास

Hisar News Today ,  Hisar crime news 

Sirsa News Today ,  चौटाला की भाजपा जजपा गठबंधन 

भाजपा जजपा गठबंधन टूटने की खबर हरियाणा न्यूज पर तीन महीने पहले प्रकाशित की गई खबर, हरियाणा न्यूज की खबर पर लगी तीन महीने बाद मोहर

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading