Haryana News Today: रिश्वत लेता कर्मचारी काबू, मुआवजा राशि का चैक देने के नाम पर मांगी रिश्वत

0 minutes, 5 seconds Read

Haryana News Today : Employee caught taking bribe, demanded bribe in the name of giving compensation amount cheque

हरियाणा के सोनीपत में बिजली निगम के कर्मचारी के नाम पर रिश्वत लेते हुए एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। आरोपित युवक एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और वो खेतों से जाने वाली बिजली लाइन के मुआवजे की आवाज में किसान से रिश्वत मांग रहा था। एसीबी कि इस कार्रवाई से नव वर्ष पर सोनीपत जिले के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

screenshot_2025_0101_1955031547308024319295882 Haryana News Today: रिश्वत लेता कर्मचारी काबू, मुआवजा राशि का चैक देने के नाम पर
मांगी रिश्वत
किसान से रिश्वत लेने वाला आर एस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के कर्मचारी रोशन को लेकर जाते हुए एसीबी की टीम।

बिजली लाइन के टावर के मुआवजे का चैक देने के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू 

मिली जानकारी के हरियाणा के खरखौदा में मारुति कंपनी का प्लांट लग रहा है। इस प्लांट में बिजली की सप्लाई पहुंचने के लिए एक निजी कंपनी को टेंडर दिया गया है। यह टेंडर आर एस नामक कंपनी के पास है। खरखौदा क्षेत्र के किस अनिल के पास एक व्यक्ति आया जिसने अपने आप को बिजली निगम का कर्मचारी बताया और कहा कि उसके खेत में लगने वाले बिजली के टावरों का मुआवजा राशि के दो चेक आए हुए हैं।

65 हजार रुपए रिश्वत की कर रहा था डिमांड

इन चेकों को हासिल करने के लिए उसे 65000 उसे देने होंगे। किसान ने उसे युवकों को कहा कि उसके पास इतनी रकम नहीं है तो आरोपित ने उसे कहा कि यह रकम देगा तभी उसे यह चेक मिलेंगे क्योंकि चेक लाखों रुपए के हैं। किसान अनिल ने परिषद के ₹5000 31 दिसंबर को दे दिए लेकिन आरोपित ने उसे चेक नहीं दिए और बाकी के रुपए देने के लिए दबाव बनाया।

किसान के बेटे ने एसीबी में की शिकायत 

किसान अनिल के बेटे शुभम ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में कर दी तो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और आरोपित को 57 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। एसीबी की टीम द्वारा पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह आर एस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के सुपरवाइजर रोशन के पास नौकरी करता है और उसने ही अपने आपको बिजली निगम का जेई बताया था।

आर एस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में करता है नौकरी 

इस कंपनी के सुपरवाइजर दीपक के पास रोशन नौकरी करता है। कंपनी इस प्लांट में बिजली सप्लाई के लिए बिजली के बड़े-बड़े टावर लगा रहे हैं और इन टावरों की आवाज में किसानों को सरकार की तरफ से मुआवजा राशि वितरित की जा रहे है। लेकिन रोशन के पास बिजली निगम द्वारा किसानों को दिया जाने वाले मुआवजा राशि का यह लाखों रुपए का चेक कैसे पहुंचा इसमें बिजली निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों के शामिल होने पर भी शक जताया जा रहा है। एसीबी की टीम लगातार आरोपित से पूछताछ करने में लगी हुई है।

 

थाना कलां गांव के किसान से रोशन नाम का कर्मचारी रिश्वत लेते काबू

एसीबी इंस्पेक्टर भगत राम ने बताया कि गांव थाना कलान के शुभम ने बुधवार को ही शिकायत दी थी कि एक कर्मचारी मुआवजे की राशि को लेकर उनसे रिश्वत मांग रहा है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रोशन नाम के व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरोपित युवक कोई बिजली का कर्मचारी नहीं है लेकिन वह बिजली कर्मचारियों के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। इस मामले मेंअन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। इस मामले में बिजली निगम के अधिकारी भी शक के दायरे में है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading