Haryana News Today: राम राज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए लगातार काम कर रहे प्रधानमंत्री मोदी : कैप्टन अभिमन्यु

0 minutes, 21 seconds Read

 haryana news today: Prime Minister Modi is continuously working to realize the vision of Ram Rajya: Captain Abhimanyu

किसान, मजदूर, दलित, बेरोजगार युवा सहित हर वर्ग के कल्याण की दिशा में प्रधानमंत्री प्रयासरत- कैप्टन अभिमन्यु 



हरियाणा न्यूज हिसार, सुनील कोहाड़: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता के समक्ष संकल्प रखा है कि देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। इसके तहत जब देश की आजादी के 100 साल पूरे हों, तो वर्ष 2047 में हमारा देश विकासशील देशों की श्रेणी से निकलकर विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में होना चाहिए। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस संकल्प में साथ दें और इसे पूरा करने में अपना योगदान दें ताकि देश में राम राज्य की कल्पना को साकार किया जा सके।


कैप्टन अभिमन्यु रविवार को नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव स्याहड़वा में विकसित भारत संकल्प सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। ग्राम पंचायत, ग्रामीणों एवं शहीद नमन खेल खेल समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में दिन-रात प्रयास कर रहे हैं। उनके संकल्पों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत, राम राज्य की अवधारण, महिलाओं को बराबर की भागीदारी, किसान, मजदूर, दलित, बेरोजगार युवा सहित हर वर्ग के कल्याण की दिशा में प्रधानमंत्री प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी की परेड को उन्होंने खुद देखा है, इसमें महिलाओं ने कार्यक्रमों के माध्यम से व उपस्थिति के माध्यम से जो भागीदारी दिखाई, उससे साबित हो गया है कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। निश्चय ही महिलाओं की उपस्थिति भावुक करने वाली थी, अन्यथा आज तक महिलाओं को केवल चारदीवारी तक ही सीमित रखा जाता था।सरकार ने अनेक योजना इनके लिए बनाई है। 










उन्होंने राम राज्य का जिक्र करते हुए कहा कि वही युग प्रधानमंत्री मोदी लाना चाहते हैं और इसमें हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने स्याहड़वा की जनता से अपील की कि वे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में प्रधानमंत्री का साथ दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं के हित में बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें चूल्हे के धुएं से निजात दिलाते हुए घर-घर गैस कनेक्शन देने की योजना बनाई। जो गरीब थे, उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर दिए गए। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस की सरकारों ने सैनिकों व पूर्व सैनिकों को वन रैंक-वन पैंशन न देकर भी उनके हितों से खिलवाड़ किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने सैनिकों का सम्मान बहाल किया।


कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है। जब इन बच्चों के हाथ में कल को बागडोर आए तो हमारा देश पिछड़ा नहीं होना चाहिए, देश में भूखमरी व किसी चीज का अभाव नहीं होना चाहिए। इसी दिशा में प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि वह दिन दूर नहीं जब देश में राम राज्य होगा। पूर्व की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आए दिन घोटाले होते थे, लेकिन आज 10 वर्षों में एक भी घोटाला नहीं हुआ, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का कमाल है।










 उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में केवल अपनी व अपने बेटों की भलाई के लिए काम होता था, आम जनता का कोई ध्यान नहीं था। देश का किसान व मजदूर गरीब होता चला गया लेकिन यूपीए व कांग्रेस ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में अपना सहयोग दें और देश के विकास की रफ्तार को बनाए रखें।


  इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग, जिला महामंत्री धर्मबीर रतेरिया, जिला परिषद वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि समुन्द्र बूरा, ब्लॉक समिति चेयरमैन सुरेन्द्र मंडा, रविन्द्र रॉकी, हंसराज बिश्नोई, श्रीराम सरपंच रावतखेड़ा, दर्जनों गांवों के सरपंच, स्याहड़वा गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजेश, बीडीसी मैंबर सोमबीर, ईश्वर पायल व प्रदीप गावड़ के अलावा शहीद नमन खेल समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। समिति पदाधिकारियों ने कैप्टन अभिमन्यु को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर साधा निशाना 

Jind News Today: मनरेगा के तहत तलाब की खुदाई कर रही महिलाएं दबी मिट्टी में, सात महिलाओं पर गिरी मिट्टी की तोंद

Jind accident news: दिल्ली-पटियाला हाईवे पर जींद में हादसा, अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की मौत 

Rohtak Road Accident News: अलग- अलग सड़क हादसों में रोहतक, जींद जिले के 3 की मौत

Gohana News Today : गोहाना में लिफ्ट लेकर कैब लूटी, भागते समय पेड़ से टकराई।

नारनौंद हांसी में अवैध खनन करने वालों पर कसा शिकंजा, जेसीबी सहित वाहन जब्त

Sonipat Crime News Today : सोनीपत में भाई को बचाने आए भाई की छाती में मारी गोली: खेत में किया हमला, दुश्मन के साथ दोस्ती के चलते किया हमला 

Main news of Haryana: Urinated in minor’s mouth ;   हरियाणा की मुख्य खबरें : नाबालिग के मुंह में पेशाब किया, करंट लगाया, कुकर्म का प्रयास 

Hisar Ki Taaja Khabar :हिसार में जेबीटी अध्यापक ने किया सुसाइड, छः लोगों के खिलाफ मामला दर्ज  


Share this content:


Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading