haryana news today: Prime Minister Modi is continuously working to realize the vision of Ram Rajya: Captain Abhimanyu
किसान, मजदूर, दलित, बेरोजगार युवा सहित हर वर्ग के कल्याण की दिशा में प्रधानमंत्री प्रयासरत- कैप्टन अभिमन्यु
हरियाणा न्यूज हिसार, सुनील कोहाड़: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता के समक्ष संकल्प रखा है कि देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। इसके तहत जब देश की आजादी के 100 साल पूरे हों, तो वर्ष 2047 में हमारा देश विकासशील देशों की श्रेणी से निकलकर विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में होना चाहिए। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस संकल्प में साथ दें और इसे पूरा करने में अपना योगदान दें ताकि देश में राम राज्य की कल्पना को साकार किया जा सके।
कैप्टन अभिमन्यु रविवार को नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव स्याहड़वा में विकसित भारत संकल्प सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। ग्राम पंचायत, ग्रामीणों एवं शहीद नमन खेल खेल समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में दिन-रात प्रयास कर रहे हैं। उनके संकल्पों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत, राम राज्य की अवधारण, महिलाओं को बराबर की भागीदारी, किसान, मजदूर, दलित, बेरोजगार युवा सहित हर वर्ग के कल्याण की दिशा में प्रधानमंत्री प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी की परेड को उन्होंने खुद देखा है, इसमें महिलाओं ने कार्यक्रमों के माध्यम से व उपस्थिति के माध्यम से जो भागीदारी दिखाई, उससे साबित हो गया है कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। निश्चय ही महिलाओं की उपस्थिति भावुक करने वाली थी, अन्यथा आज तक महिलाओं को केवल चारदीवारी तक ही सीमित रखा जाता था।सरकार ने अनेक योजना इनके लिए बनाई है।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है। जब इन बच्चों के हाथ में कल को बागडोर आए तो हमारा देश पिछड़ा नहीं होना चाहिए, देश में भूखमरी व किसी चीज का अभाव नहीं होना चाहिए। इसी दिशा में प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि वह दिन दूर नहीं जब देश में राम राज्य होगा। पूर्व की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आए दिन घोटाले होते थे, लेकिन आज 10 वर्षों में एक भी घोटाला नहीं हुआ, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का कमाल है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग, जिला महामंत्री धर्मबीर रतेरिया, जिला परिषद वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि समुन्द्र बूरा, ब्लॉक समिति चेयरमैन सुरेन्द्र मंडा, रविन्द्र रॉकी, हंसराज बिश्नोई, श्रीराम सरपंच रावतखेड़ा, दर्जनों गांवों के सरपंच, स्याहड़वा गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजेश, बीडीसी मैंबर सोमबीर, ईश्वर पायल व प्रदीप गावड़ के अलावा शहीद नमन खेल समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। समिति पदाधिकारियों ने कैप्टन अभिमन्यु को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
ये खबरें भी पढ़ें :-
कांग्रेस नेता ने भाजपा पर साधा निशाना
Jind accident news: दिल्ली-पटियाला हाईवे पर जींद में हादसा, अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की मौत
Rohtak Road Accident News: अलग- अलग सड़क हादसों में रोहतक, जींद जिले के 3 की मौत
Gohana News Today : गोहाना में लिफ्ट लेकर कैब लूटी, भागते समय पेड़ से टकराई।
नारनौंद हांसी में अवैध खनन करने वालों पर कसा शिकंजा, जेसीबी सहित वाहन जब्त
Hisar Ki Taaja Khabar :हिसार में जेबीटी अध्यापक ने किया सुसाइड, छः लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.