Haryana News Today: मायके जाने के लिए निकली विवाहिता लापता, पति की शिकायत पर मामला दर्ज

0 minutes, 9 seconds Read

Haryana News Today: Married woman who left to go to her maternal home is missing, case registered on husband complaint.

FB_IMG_1679276694107 Haryana News Today: मायके जाने के लिए निकली विवाहिता लापता, पति की शिकायत पर मामला दर्ज

हरियाणा न्यूज टूडे, करनाल की ताजा खबर: Married woman who left to go to her maternal home is missing: करनाल शहर से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई काफी तलाश करने के बावजूद भी महिला का कोई सुराग नहीं लगा तो उसके पति ने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई। विवाहिता अपने मायके जाने की बात कहकर निकली थी लेकिन आज तक वापस ना ही तो मायके पहुंचती है और ना ही ससुराल पहुंची। 

एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि शुक्रवार को उसकी पत्नी अपने मायके जाने की बात कह कर घर से निकली थी। जब उसने शाम को अपनी साली के पास फोन किया और उसकी पत्नी के पहुंचने के बारे में पूछा तो उसने कहा कि अभी तक वह वहां पर नहीं आई है। उसके बाद उसने अपने स्तर पर उसकी तलाश की परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। लापता महिला के पति ने बताया कि इससे पहले भी उसकी पत्नी इस तरह गायब हो गई थी। लेकिन कुछ समय के बाद घर आ गई थी। परंतु साथ भी दिन भी जाने के बावजूद भी अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। साथ ही उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है।

इस संबंध में करनाल सिटी थाना जांच अधिकारी बहादुर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है और शिकायत में उपलब्ध करवाया मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading