Haryana News Today: Brother-nephews murdered a person in village Bhaini Chanderpal of Meham Chaubisi.
जमीनी विवाद को लेकर भाई भतीजों ने की हत्या
हरियाणा न्यूज टूडे, महम: महम ओबीसी के नजदीकी गांव भैणी चंद्रपाल में जमीनी विवाद को लेकर भाई और दो भतीजों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही महल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बाप बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
महम चौबीसी के गांव भैणी चंद्रपाल निवासी रूप सिंह की उसके बड़े भाई अजमेर के साथ काफी समय से जमीन के बंटवारे को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। आरोप है कि अजमेर और उसके लड़के मोहित व रसूक रूप सिंह के घर में घुस आए और आते ही उन्होंने रूप सिंह पर गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी और मौके से भाग गए।
पुलिस को दिए बयान में मृतक की पत्नी अनीता ने बताया कि उसका पति 52 वर्षीय रूप सिंह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। रूप सिंह का सबसे बड़ा भाई फूल सिंह है और दुसरे नंबर पर अजमेर है। उन सबके मकान भी अलग-अलग हैं। अनीता ने आरोप लगाया कि जमीन के बंटवारे को लेकर अक्सर अजमेर और उसके बेटे उसके पति के साथ झगड़ते रहते थे। सोमवार की रात को जब वह घर पर थे तो उसका जेठ अजमेर और उसका बेटे मोहित व रसूक उनके घर में घुस आए। वह अपने साथ पिस्टल लिए हुए थे और आते ही उसके पति पर गोली चला दी। जब वह बीच बचाव करने के लिए आई तो उसे भी धक्का देकर आंगन में गिरा दिया और गोली उसके पति रूप सिंह की छाती में जा लगी। अनीता का आरोप है कि उसके जेठ के इस वारदात के पीछे उनके साथ अन्य लोग भी हो सकते हैं। आसपास के लोगों की मदद से वह गंभीर रूप से घायल अपने पति को उपचार के लिए मां के एक अस्पताल में लेकर पहुंची जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही हत्या करने के बाद उसका जेठ अजमेर और उसके दोनों बेटे मौके से फरार हो गए।
इसकी सूचना मिलते ही महम थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से सबूत उठाने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया और गहनता से जांच की तो घटनास्थल पर खाली कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर मृतक के बड़े भाई अजमेर और उसके दोनों बेटों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करती है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Hansi News : युवक की गर्दन काटकर नहर में फेंका, पुलिस जांच में जुटी
Haryana News Today : हुक्का पी रहे युवक की गोली मारकर हत्या
Sarpanch Sanjay Duhan Murder Case update
Haryana News Today: अंतरराष्ट्रीय पहलवान अभिषेक पर चलाईं गोलियां
हांसी सड़क हादसे में दो की मौत
मिट्टी 90 रुपए की और चालान 4 लाख रुपए से ज्यादा का
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.