Haryana News Today: Two youths drowned in Hansi Branch Canal in Jind, body of one recovered, search hansi branch canal for the other continues
जींद में हांसी ब्रांच नहर से चिराग को निकालते हुए। |
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
जींद की ताजा खबर : हरियाणा के जींद में भाग खेल कर नहर में नहाने उतारे दो युवक डूब गए जिनमें से एक युवक को पास ही नहा रहे युवकों द्वारा निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।
टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद। |
मिली जानकारी के मुताबिक जींद के अर्बन स्टेट का रहने वाला चिराग सोमवार को भाग खेलने के बाद देर शाम जींद शहर से होकर गुजर रही हांसी ब्रांच नहर में सेक्टर 7-8 स्थित पुल पर नहाने के लिए चला गया। बताया जा रहा है कि चिराग को तैरना नहीं आता था और वह कपड़े उतार कर नहर में नहाने के लिए उतर गया। पानी के तेज बहाव में चिराग पानी को चीर कर कर बाहर नहीं आ पाया और वो डूबने लगा।
चिराग को हाथ पांव मारते देख पास ही नहर में नहाने गए युवकों की नजर चिराग पर पड़ गई। उन्होंने कड़ी मशक्कत कर पानी के तेज बहाव में डूबे चिराग को बाहर निकाल और उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा कर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।
वहीं सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर पर निवासी सावन अपने दोस्तों के साथ भाग खेलने के लिए गांव डिडवाड़ा गया हुआ था। फाग खेलने के बाद सोमवार की देर शाम सावन और उसके सभी दोस्त पास से गुजर रही हांसी ब्रांच नहर के अंटा हैड पर नहाने के लिए पहुंच गए। नहाते समय सावन नहर के पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और पानी का तेज बहाव सावन को साथ ले गया जिसके कारण सावन डूब गया।
सावन के साथ साथ नहा रहे उसके दोस्तों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सावन को बात नहीं पाए और वह पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। सावन के दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस और उसके परिजनों को दी। लेकिन अभी तक सावन का शव बरामद नहीं हो पाया है । मृतक के परिजन और पुलिस सावन की तलाश में दिन-रात लगे हुए हैं।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Jind News Hindi, jind Murder News ,
हिसार पुलिस का एक्शन प्लान: जुआ खेलते व सट्टेबाजी करते 10 काबू, करीब 80 हजार रुपए की नगदी बरामद ,
Narnaund News ,
Barwala Hisar News ,
हिसार में होली के दिन हादसा, बुझा घर का चिराग, होली के रंग पड़े फीके,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.